मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जनकपुर थाना इलाके से दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्कर लंबे वक्त से पशुओं की तस्करी के काम से जुड़े थे. पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों के पास से 24 मवेशियों क जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों तस्कर मवेशियों को बूचड़खाने ले जा रहे थे. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में पकड़े गए दोनों तस्कर कई बड़े खुलासे भी कर सकते हैं.
मुखबिर से मिली थी सूचना: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तस्करी के काम से जुड़े लोग जनकपुर एरिया में एक्टिव हैं. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद इलाके में घेराबंद की. पुलिस की घेराबंदी में फंसे दोनों तस्कर पुलिस को झांसा देकर भागने की फिराक में थे. पुलिस की नाकेबंदी को तोड़कर तस्कर भाग पाते उससे पहले पुलिस ने उनको दबोच लिया. पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उनकी गाड़ी से 24 मवेशी मिले. मवेशियों को जबरन गाड़ी में ठूंस-ठूंसकर भरा गया था. चोरी छिपे ये तस्कर जनकपुर एरिया से होते हुए मविशियों को दूसरे राज्य में ले जाने की कोशिश कर रहे थे.
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश: पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वो मवेशियों की खरीद बिक्री का काम करते हैं. पुलिस ने शक के आधार पर खरीद बिक्री की रशीद मांगी. पुलिस के सामने दोनों तस्कर खरीद बिक्री की रशीद पेश नहीं कर पाए. पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो शुरुआती जांच में पुलिस का मामला संदेहपूर्ण लगा. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस चाहती है कि पूछताछ के लिए उनको मौका मिले तो पूरे मामले को वो जल्द सुलझा लेंगे.