मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव से पहले जनता के बीच लुभावने वादों के साथ वोट की अपील कर रहे हैं. इस बीच जिले से बीजेपी प्रत्याशी श्याम बिहारी जायसवाल ने रविवार को प्रेसवार्ता की. प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने अपना संकल्प पत्र जारी किया. इस दौरान विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने जन हितैषी मुद्दों का निराकरण करने के साथ-साथ क्षेत्र में विकास की बात कही.
बीजेपी के घोषणापत्र से हर वर्ग को मिलेगा लाभ: बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 31 महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया है. घोषणा पत्र जारी करने के बाद श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि, बीजेपी के घोषणापत्र से अच्छा कोई घोषणा नहीं हो सकता. हर वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. महिलाएं, युवा वर्ग, किसानों को इसका लाभ मिलेगा. साथ ही घोषणा पत्र आने के बाद भाजपा को भी चुनाव में इसका लाभ मिलेगा." इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह पर आरोप लगाया कि कोर्ट से विकास कार्यों पर स्टे कौन लगाया है. हर कोई जानता है. कांग्रेस प्रत्याशी पेशे से वकील हैं. साथ ही एसईसीएल के भी वकील है, जो कि इन विकास कार्यो पंर स्टे लगाकर चिरमिरी के विकास को रोक रहे हैं."
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया घोषणापत्र चोरी का आरोप: बता दें कि छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में बीजेपी और कांग्रेस अपना-अपना घोषणा पत्र जारी कर रही है. इस बीच लगातार दोनों राजनीतिक दल एक दूसरे पर प्रहार भी करते नजर आ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी पर घोषणापत्र की चोरी का आरोप लगाया है.