ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन के दाम में अंतर को लेकर युवा कांग्रेस ने महासमुंद में सांसद कार्यालय के सामने दिया धरना - Youth Congress protest

महासमुंद में युवा कांग्रेस ने कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) विदेश भेजने और केंद्र-राज्यों के वैक्सीन के दाम में अंतर को लेकर प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू (Mahasamund MP Chunnilal Sahu) कार्यालय के सामने धरना दिया.

Youth Congress protest in front of MP Chunnilal Sahu office
युवा कांग्रेस ने महासमुंद में सांसद कार्यालय के सामने दिया धरना
author img

By

Published : May 19, 2021, 5:04 PM IST

Updated : May 19, 2021, 5:20 PM IST

महासमुंद: केन्द्र सरकार द्वारा वैक्सीन दूसरे देशों को दिए जाने के विरोध में युवक कांग्रेस के युवाओं ने सांसद चुन्नीलाल साहू कार्यालय के सामने घंटों धरना दिया. साथ ही सांसद की गैरमौजूदगी में उनके प्रतिनिधि को युवाओं ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. युवाओं ने सांसद से सवाल किया है कि नरेन्द्र मोदी जी ने देश के युवाओं के हिस्से की 5 करोड़ 80 लाख वैक्सीन विदेश क्यों भेजी ? इस समय पूरा देश वैक्सीन की किल्लत का सामना कर रहा है.

युवा कांग्रेस ने महासमुंद में सांसद कार्यालय के सामने दिया धरना

छत्तीसगढ़ में 'एग्जाम फ्रॉम होम' पैटर्न पर हो सकती है 12वीं की बोर्ड परीक्षा, देखें मंत्री ने क्या कहा

सांसद को देखने के लिए क्षेत्र की जनता तरस रही
युवा कांग्रेस ने वैक्सीन खरीदी में केन्द्र और राज्य सरकार के अलग-अलग कीमत को लेकर भी सवाल खड़े किए. युवाओं ने ज्ञापन में सांसद से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी से पूछें कि युवाओं के हिस्से की 5 करोड़ 80 लाख वैक्सीन विदेश क्यों भेजी ?

युवा कांग्रेस के नेता अमन चंद्राकर ने कहा कि इस संकटकाल में भी मोदी जी अपनी वाहवाही लूटने में क्यों लगे हैं ? जबकि देश के लोगों को पहले वैक्सीन उपलब्ध करना चाहिए. केन्द्र सरकार कंपनियों से 150 रुपए वैक्सीन खरीद रही है. राज्य सरकार को उसी वैक्सीन को 400 रुपए में खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है. जिले में कोरोना संक्रमण हर दिन कई जानों को लील रहा है. सांसद को कोरोना काल में लोग उन्हें देखने के लिए तरस गए हैं. हमारे यशस्वी सांसद पता नहीं कहां बैठे हुए हैं. आज क्षेत्र की जनता उन्हें खोज रही है. देश में टीके की मारामारी हो रही है. केंद्र राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. एक देश-एक व्यवपार हो सकात है तो एक देश- एक टीका दाम क्यों नहीं हो सकता है.

एयर फोर्स के विमान से रायपुर पहुंची जीवनरक्षक दवाएं

18 प्लस 28, 688 लोगों को लग चुका टीका

महासमुंद जिले में 18+ के 18 मई तक 3 हजार 924 अंत्योदय राशन कार्डधारी के हितग्राहियों को कोरोना टीका लग चुका है. 15 हजार बीपीएल कार्डधारकों और कोरोना वैक्सीन अबतक लग चुका है. एपीएल के 5 हजार 764 और 3 हजार 400 फ्रंटलाइन वर्करों ने कोरोना वैक्सीन लगा लिया है. महासमुंद में 18 प्लस कुल 28 हजार 688 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

महासमुंद: केन्द्र सरकार द्वारा वैक्सीन दूसरे देशों को दिए जाने के विरोध में युवक कांग्रेस के युवाओं ने सांसद चुन्नीलाल साहू कार्यालय के सामने घंटों धरना दिया. साथ ही सांसद की गैरमौजूदगी में उनके प्रतिनिधि को युवाओं ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. युवाओं ने सांसद से सवाल किया है कि नरेन्द्र मोदी जी ने देश के युवाओं के हिस्से की 5 करोड़ 80 लाख वैक्सीन विदेश क्यों भेजी ? इस समय पूरा देश वैक्सीन की किल्लत का सामना कर रहा है.

युवा कांग्रेस ने महासमुंद में सांसद कार्यालय के सामने दिया धरना

छत्तीसगढ़ में 'एग्जाम फ्रॉम होम' पैटर्न पर हो सकती है 12वीं की बोर्ड परीक्षा, देखें मंत्री ने क्या कहा

सांसद को देखने के लिए क्षेत्र की जनता तरस रही
युवा कांग्रेस ने वैक्सीन खरीदी में केन्द्र और राज्य सरकार के अलग-अलग कीमत को लेकर भी सवाल खड़े किए. युवाओं ने ज्ञापन में सांसद से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी से पूछें कि युवाओं के हिस्से की 5 करोड़ 80 लाख वैक्सीन विदेश क्यों भेजी ?

युवा कांग्रेस के नेता अमन चंद्राकर ने कहा कि इस संकटकाल में भी मोदी जी अपनी वाहवाही लूटने में क्यों लगे हैं ? जबकि देश के लोगों को पहले वैक्सीन उपलब्ध करना चाहिए. केन्द्र सरकार कंपनियों से 150 रुपए वैक्सीन खरीद रही है. राज्य सरकार को उसी वैक्सीन को 400 रुपए में खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है. जिले में कोरोना संक्रमण हर दिन कई जानों को लील रहा है. सांसद को कोरोना काल में लोग उन्हें देखने के लिए तरस गए हैं. हमारे यशस्वी सांसद पता नहीं कहां बैठे हुए हैं. आज क्षेत्र की जनता उन्हें खोज रही है. देश में टीके की मारामारी हो रही है. केंद्र राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. एक देश-एक व्यवपार हो सकात है तो एक देश- एक टीका दाम क्यों नहीं हो सकता है.

एयर फोर्स के विमान से रायपुर पहुंची जीवनरक्षक दवाएं

18 प्लस 28, 688 लोगों को लग चुका टीका

महासमुंद जिले में 18+ के 18 मई तक 3 हजार 924 अंत्योदय राशन कार्डधारी के हितग्राहियों को कोरोना टीका लग चुका है. 15 हजार बीपीएल कार्डधारकों और कोरोना वैक्सीन अबतक लग चुका है. एपीएल के 5 हजार 764 और 3 हजार 400 फ्रंटलाइन वर्करों ने कोरोना वैक्सीन लगा लिया है. महासमुंद में 18 प्लस कुल 28 हजार 688 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

Last Updated : May 19, 2021, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.