महासमुंद : जिले में 25 हजार 500 रूपये के नकली नोट खपाते एक आरोपी को सरायपाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.वहीं दो आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए. सभी नकली नोट 500 और 50 के हैं.जिसमें 500 रूपये के 38 नोट और 50 रुपए के 130 नोट शामिल हैं.वहीं अब पुलिस आरोपी पर धारा 489,(ख)34 आईपीसी के तहत कार्यवाई कर रही है. वहीं फरार दो आरोपियों की तलाश में जुटी है.
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई : सरायपाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि छीबर्रा गांव का धर्मेंद्र प्रधान अपने दो साथियों बद्री पटेल और भागीरथी बाघ के पास नकली नोट हैं. धर्मेंद्र प्रधान ने 500 और 50 रुपए के नकली नोट दिखाते हुए और भी ज्यादा नकली नोट होने की बात कही. मुखबिर के मुताबिक उसे आरोपियों ने बाजार में नकली नोट खपाने का ऑफर दिया. इस ऑफर को स्वीकार ना करते हुए पुलिस तक सूचना पहुंचा दी गई.
ये भी पढ़ें- पुलिस ने गुम हुए 200 मोबाइल किए रिकवर
पुलिस ने दबोचा : दुकानदार के बाहर खड़े होकर आरोपी किसी का इंतजार कर रहे थे.तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को घेर लिया.लेकिन पुलिस से बचकर दो लोग भाग गए.वहीं एक आरोपी धर्मेंद्र प्रधान पुलिस की गिरफ्त में आ गया. धर्मेन्द्र प्रधान से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने नकली नोट खपाने की बात कुबूल कर ली.साथ ही पुलिस को यह भी जानकारी मिली की इस अपराधी का पूर्व में भी नकली नोट खपाने का आपराधिक मामला दर्ज है. जिसके बाद पुलिस ने इस अपराधी को गिरफ्तार करते हुए धारा 489,(ख)34 आईपीसी के तहत ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है. साथ ही मामले पर फरार दोनों आरोपी बद्री पटेल और भागीरथी बाघ की तलाश लगातार की जा रही है.