महासमुंद: कोरोना के दूसरी लहर मे पूरा देश परेशान है. लोग ऑक्सीजन बेड के लिए भटक रहे हैं. शासन-प्रशासन कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है. बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं. दिन-ब-दिन कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं. महासमुंद जिले के ओंकार बंद जय मां खल्लारी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है.
कोरोना संक्रमण के दौरान हर कोई अपनी सामाजिक भूमिका निभा रहा है. कई सामाजिक संस्थाएं लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. लगातार बढ़ते संक्रमितों के आंकड़े ने सभी को डरा दिया है. इस डर से लड़ती हुई स्व सहायता समूह की महिलाएं संकट के इस समय में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आगे आई है.कोरोना को खत्म करने के लिए महिलाएं लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैं. ओंकार बंद में जय मां खल्लारी स्व सहायता समूह की महिलाएं रोजाना बाजे-गाजे के साथ लोगों को घरों में रहने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक कर रही हैं. महिलाएं लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
दंतेवाड़ा में सामानों की होम डिलीवरी कर रहीं दंतेश्वरी मार्ट की महिलाएं
कोरोना महामारी से जहां पूरा देश लड़ रहा है वहीं युवा, सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि और साथ ही महिला स्व सहायता समूह लोगों को जागरूक करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. जिले की महिलाएं गांव की गलियों में गाजे-बाजे के साथ मास्क सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को जागरूक कर रही हैं. महिलाएं वैक्सीनेशन के लिए भी लोगों को प्रेरित कर रही है.
दंतेवाड़ा में महिलाएं कर रही होम डिलीवरी
लोगों की सुविधा के लिए मां दंतेश्वरी मार्ट स्व सहायता समूह की महिलाएं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सामानों की होम डिलीवरी कर रही हैं. जिससे इन महिलाओं को कोरोना काल में भी अच्छी खासी आमदनी हो रही है.