ETV Bharat / state

महासमुंद: क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिला की मौत, कोरोना वायरस के नहीं मिले लक्ष्ण - महासमुंद न्यूज

महासमुंद जिले के सरायपाली विकासखंड के कलेंडा क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिला की मौत हो गई है, हालांकि जांच में उसमें किसी भी तरह के कोरोना संक्रमण के लक्ष्ण नहीं मिले.

woman-dies-in-quarantine-center-of-saraipali-block-in-mahasamund-district
क्वारेंटाइन सेंटर में महिला की मौत
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 10:01 AM IST

Updated : Jun 4, 2020, 10:25 AM IST

महासमुंद: जिले के सरायपाली विकासखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक महिला की मौत हो गई. मौत के बाद की गई जांच में महिला में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला का सिकलसेल की बीमारी के कारण खून की कमी से मौत होना बताया जा रहा है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिला की मौत

दरअसल महिला ने रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में 18 मई को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. इसके बाद वह अपने माता-पिता के साथ सरायपाली के कलेंडा गांव पहुंची, जहां 24 मई से शासकीय हाईस्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रही थी. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से महिला की नियमित जांच भी की जा रही थी. बीती रात महिला की तबियत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उसे सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महिला में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं मिले हैं, फिर भी महिला का सैंपल जांच के लिए रायपुर भेजा जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में 23 लोग रह रहे थे, जिनमें 17 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं. महिला के खराब स्वास्थ्य की सूचना मिलने के बाद रात साढ़े 3 बजे 108 एंबुलेंस क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंची और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली लाया गया. यहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. अधिकारियों के मुताबिक महिला ने 2 हफ्ते पहले ही जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था, जिसके कारण उसमें खून की कमी हो गई थी और इसी वजह से उसकी जान चली गई.

अधिकारियों के मुताबिक, महिला में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं मिले हैं, फिर भी उसका RT-PCR जांच के लिए सैम्पल रायपुर भेजा जा रहा है.

महासमुंद: जिले के सरायपाली विकासखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक महिला की मौत हो गई. मौत के बाद की गई जांच में महिला में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला का सिकलसेल की बीमारी के कारण खून की कमी से मौत होना बताया जा रहा है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिला की मौत

दरअसल महिला ने रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में 18 मई को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. इसके बाद वह अपने माता-पिता के साथ सरायपाली के कलेंडा गांव पहुंची, जहां 24 मई से शासकीय हाईस्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रही थी. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से महिला की नियमित जांच भी की जा रही थी. बीती रात महिला की तबियत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उसे सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महिला में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं मिले हैं, फिर भी महिला का सैंपल जांच के लिए रायपुर भेजा जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में 23 लोग रह रहे थे, जिनमें 17 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं. महिला के खराब स्वास्थ्य की सूचना मिलने के बाद रात साढ़े 3 बजे 108 एंबुलेंस क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंची और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली लाया गया. यहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. अधिकारियों के मुताबिक महिला ने 2 हफ्ते पहले ही जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था, जिसके कारण उसमें खून की कमी हो गई थी और इसी वजह से उसकी जान चली गई.

अधिकारियों के मुताबिक, महिला में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं मिले हैं, फिर भी उसका RT-PCR जांच के लिए सैम्पल रायपुर भेजा जा रहा है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.