महासमुंद: शहर से महज 6 किलोमीटर दूर स्थित मोगरा गांव में गर्मी से पहले ही पानी की विकराल समस्या दिख रही है. बता दें कि इस गांव में पिछले साल भी पानी की समस्या अप्रैल में हुई थी. मोगरा गांव की लगभग 2 हजार से ज्यादा की आबादी है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 10 हैंडपंप हैं, जिसमें से 3 पंप ड्राई हो चुके हैं. तीन चल नहीं रहे. बचे पंप 15 दिन बाद बंद हो जाएंगे. वहीं सरकारी आंकड़ों की बात करें, तो इस गांव में 16 हैंडपंप हैं, जिसमें से 3 बंद है और 13 हैंडपंप चालू हैं.
गांव की सबसे बड़ी समस्या पानी है. यहां पर गांव वाले हाईवे रोड क्रॉस कर पानी लाते हैं, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. पूरे जिले में हैंडपंपों की बात करें, तो कुल 11 हजार 765 हैंडपंप हैं. इसमें 11 हजार 482 हैंड पंप चालू हैं. 283 हैंडपंप बंद हैं. इस बंद हैंडपंपों में 136 सुधारने लायक हैं. 36 ड्राई हैं और 111 बंद हो चुके हैं.