महासमुंदः त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाता ज्यादा से ज्यादा मतदान करें, इसके लिए शासन-प्रशासन की ओर से प्रचार-प्रसार और जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं जिला मुख्यालय से लगे बरोंडा बाजार गांव के शिक्षक अनोखे तरीके से मतदाताओं को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.
प्राथमिक शाला बरोंडा के शिक्षक हेमलाल चक्रधारी शिक्षक होने के साथ मिट्टी के कलाकृतियां भी बनाते हैं. उन्होंने अपने इस कला के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए कई कलाकृति बनाई है, जिससे लोग मतदान करने के लिए प्रेरित हो सकें.
सोशल मीडिया पर किया शेयर
हेमलाल ने ETV से खास बातचीत के दौरान बताया कि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने उन्होंने एक प्रयास किया है. उन्होंने बताया कि मिट्टी के इन कलाकृतियों को स्कूल से आने के बाद खाली समय में 10 दिनों के भीतर बनाया है. लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के लिए इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. हेमलाल ने मिट्टी की जो मूर्तियां बनाई हैं, वह बहुत ही सुंदर और जीवंत हैं. मूर्तियां लोगों को कई प्रकार की संदेश दे रही हैं.