महासमुंद : बागबाहरा की ग्राम पंचायत कन्हारपुरी के आश्रित ग्राम कोल्दा में मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान 3 फरवरी को हो रहे हैं. 3 बजे तक कोल्दा मतदान केंद्र में एक भी वोट नहीं पड़ा. ग्रामीणों ने मतदानकर्मियों को स्कूल में बंधक बना लिया है.
बता दें कि कोल्दा के ग्रामीण लंबे समय से अलग ग्राम पंचायत बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. गांववालों का कहना है कि मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने चुनाव बहिष्कार का फैसला लिया. 3 बजे के बाद से ही ग्रामीण स्कूल के बाहर बैठे हुए हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस
ग्रामीण उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं. खल्लारी थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.