महासमुंद: भारत सरकार के केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा आवास एवं शहरी मामले विभाग के मंत्री हरदीप सिंह पुरी आज महासमुंद पहुंचे. केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री के साथ महासमुंद लोक सभा के सांसद चुन्नी लाल साहू, पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, कलेक्टर नीलेश क्षीर सागर, एसपी विवेक शुक्ला सहित दर्जनों जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे. केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेवा का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान आयुष्मान भारत, टीकाकरण आदि केन्द्रीय योजना के तहत हो रहे कार्य का जायजा लिया. पेट्रोलियम मंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डिलवरी हुए बच्चे एवं उनके माताओं से मिले. नवजात बच्चों को कपड़ा दिया. उसके बाद पेट्रोलियम मंत्री शासकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिसके बाद उन्होंने अम्बेडकर चौक पर अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. रेलवे स्टेशन स्थिति गुरुद्वारा में जाकर मत्था टेका. उसके बाद पेट्रोलियम मंत्री ने जिला पंचायत सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा की.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी को कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे
इस बीच मीडिया से मुखातिब होते हुए पेट्रोलियम मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि, प्रधानमंत्री ने 2014 में पदभार ग्रहण करते ही कहा था कि देश में लगभग 117 जिले ऐसे हैं, जो अन्य जिलो से कम विकसित हैं. ऐसे जिलों को प्रधानमंत्री ने आकांक्षी जिले के तौर पर चिन्हांकित कर उन्हे आगे बढाने का कार्य शुरू किया. इसी के तहत हमने भी उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले को गोद लिया है.
समाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत प्रधानमंत्री ने अपने कैबिनेट के मंत्रियों को ऐसे दो जिले में विजिट करने को कहा था. इसी कड़ी में मैं आज महासमुंद आया हूं. हमने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेवा कि एक महिला, जिनका नाम है मीना चन्द्राकर. उन्होंने दस हजार डिलेवरी कराई है. ये देख अच्छा लगा. महासमुंद कुछ क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है. जैसे पोषण में अच्छा कार्य कर रहा है. मेडिकल कॉलेज में जो रुकावट आ रही है, उसे जल्द पूर्ण कर लिया जायेगा, लेकिन कुछ और बेहतर करने की जरुरत है.