गरियाबंद: नेशनल हाइवे-130 पर सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौके पर ही मौत हो गई. मृतको की पहचान रायपुर के नवापारा के सतीश कंवर और संजू कंवर के रूप में हुई है. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल हादसे कैसे हुआ इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को मर्चुरी में रखा दिया है. दोनों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है.
महासमुंद में कार और कंटेनर की टक्कर में 2 की मौत, 5 घायल
सोमवार की सुबह राहगीरों ने एक स्कूटी को गड्ढे में गिरा पाया. पास ही 2 लोगों खून से लथपथ शव पड़े हुए थे. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दी. पुलिस ने बताया कि घटना कैसे हुई इसका पता नहीं चल पाया है. दोनों के शरीर में गरहे चोंट के निशान हैं. दोनों के शव को मर्चुरी में भेज दिया गया है.
पुलिस ने दोनों के परिजनों को गरियाबंद बुलाया है. फिलहाल शव गरियाबंद के जिला चिकित्सालय के मर्चुरी में रखा गया है. परिजनों के पहुंचे के बाद शव का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा.
लॉकडाउन के सड़क हादसे
राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के 6 दिनों के दौरान 8 सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें 4 लोगों की मौत हुई है और 8 घायल है. लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर यातायात का दबाव कम है, भारी वाहनों की संख्या भी कम हुई है. लोग लॉकडाउन के दौरान घरों से नहीं निकल रहे हैं. भारी पुलिस बल को शहर और जिले की सीमा पर तैनात किया गया है. लेकिन सड़क रुक नहीं रहे हैं.