महासमुंदः कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम बाघामुडा में बुधवार को दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई. दोनों मृतक बच्चे सगे भाई थे. मृतक बच्चों के नाम पोखराज देवांगन और मोहित देवांगन है, जिनकी उम्र 7 साल और 5 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे बुधवार शाम खेलते-खेलते तालाब पर पहुंच गए थे, जहां नहाते वक्त वे गहरे पानी में चले गए और डूबने की वजह से उनकी मौत हो गई.
तालाब के बगल के मैदान में क्रिकेट खेल रहे लोग जब हाथ-मुंह धोने गए, तब उन्होंने दोनों बच्चों का शव पानी में तैरते हुए देखा. जिसके बाद लोगों ने दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकालकर डायल 112 की मदद से उन्हें बागबाहरा स्वास्थ्य केंद्र लाए और परिजनों को घटना की सूचना दी. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ेंः-मतरीः दिव्यांग लड़की बन गई 'भगवान', तालाब में डूब रही महिला की बचाई जान
बता दें कि कुछ दिन पहले नगरी ब्लॉक के गांव खड़पथरा में एक दिव्यांग लड़की ने अपने साहस का परिचय देते हुए जान जोखिम में डालकर तालाब में डूब रही महिला की जान बचाई थी. दरअसल खड़पथरा गांव में रहने वाली रानी साहू हर दिन की तरह तालाब में अपने बच्चों के साथ नहाने गई थी. इस दौरान नहाते-नहाते वो गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. रानी ने मदद के लिए आवाज लगाई. घाट पर मौजूद दिव्यांग सीमा ध्रुव ने तालाब से निकलने में उसकी मदद की थी.