ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ को नशे का गढ़ बनाने की साजिश बेनकाब - बसना और सिंघोडा

ओडिशा से सीमा लगे होने के कारण महासमुंद पुलिस हर पल अलर्ट मोड पर है. बिना जांच पड़ताल किए गाड़ियों को नाकों से आगे बढ़ने नहीं दिया जाता. पुलिस की इसी चुस्ती का नतीजा है कि आए दिन न केवल तस्कर बल्कि नशे की खेप भी पकड़ी जा रही है. शनिवार को भी पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी मिली, जिसका खुलासा एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने किया.

ganja found in luxury car in Mahasamund
लग्जरी कार से मिला ढाई क्विंटल गांजा
author img

By

Published : May 6, 2023, 6:41 PM IST

लग्जरी कार से मिला ढाई क्विंटल गांजा

महासमुंद: ओडिशा के रास्ते नशे की तस्करी पर नकेल लगाने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है. शनिवार को पुलिस ने दो अलग-अलग थानाक्षेत्र में दो लग्जरी कार से 250 किलो गांजे के साथ 5 आरोपियो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. जब्त गांजे की बाजार कीमत 62 लाख 50 हजार आंकी गई है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

रेहटीखोल चेक पोस्ट पर पकड़ाए 2 तस्कर: दरअसल, पुलिस को गांजे की बड़ी खेप निकलने को लेकर लगातार सूचना मिल रही थी. सिंघोडा पुलिस रेहटीखोल चेक पोस्ट पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी, तभी ओडिशा की तरफ से एक बिना नंबर की कार आई. इसे पुलिस ने रोक कर चेक किया तो डिग्गी में 6 बोरियों में 150 किलो गांजा रखा हुआ मिला. कार में दो लोग सवार थे, जिनकी पहचान रमन यादव और बृजेश यादव के रूप में हुई है. इनके पास से जब्त गांजे की कीमत 37 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है.

पदमपुर चेकपोस्ट से मिला 100 किलो गांजा: बसना पुलिस ओडिशा पदमपुर रोड पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पदमपुर ओडिशा की तरफ से कार एमएच 12 केई 0231 आई, जिसकी तलाशी में डिग्गी से 100 किलो गांजा मिला. पुलिस ने कार सवार सोहेल पठान, शशिकांत खांबट और तुषार कुमार को गिरफ्तार किया है. तीनों तस्कर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. इनके पास से जब्त गांजे की कीमत 25 लाख रुपए आंकी जा रही है.

"पिछले 4 महीने में यानी जनवरी से लेकर अब तक ओडिशा राज्य से जिले के रास्ते अन्य प्रदेशों में गांजा की तस्करी के आरोप में 81 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से अब तक 8 करोड़ रुपए का गांजा सहित गांजा तस्करी में प्रयुक्त एक करोड़ कीमत के वाहनों को भी जब्त किया गया है." : धर्मेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक (महासमुंद)

यह भी पढ़ें- Bilaspur :गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई 4 गिरफ्तार

ओडिशा से महाराष्ट्र जा रही थी गांजे की खेप: बसना और सिंघोडा पुलिस ने कुल 62 लाख 50 हजार रुपए के 250 किलो गांजा के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों मामलो में आरोपी गांजा की बड़ी खेप ओडिशा से लेकर महाराष्ट्र जा रहे थे. पुलिस ने आरोपियो से दो लग्जरी कार, 250 किलो गांजा जब्त कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

लग्जरी कार से मिला ढाई क्विंटल गांजा

महासमुंद: ओडिशा के रास्ते नशे की तस्करी पर नकेल लगाने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है. शनिवार को पुलिस ने दो अलग-अलग थानाक्षेत्र में दो लग्जरी कार से 250 किलो गांजे के साथ 5 आरोपियो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. जब्त गांजे की बाजार कीमत 62 लाख 50 हजार आंकी गई है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

रेहटीखोल चेक पोस्ट पर पकड़ाए 2 तस्कर: दरअसल, पुलिस को गांजे की बड़ी खेप निकलने को लेकर लगातार सूचना मिल रही थी. सिंघोडा पुलिस रेहटीखोल चेक पोस्ट पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी, तभी ओडिशा की तरफ से एक बिना नंबर की कार आई. इसे पुलिस ने रोक कर चेक किया तो डिग्गी में 6 बोरियों में 150 किलो गांजा रखा हुआ मिला. कार में दो लोग सवार थे, जिनकी पहचान रमन यादव और बृजेश यादव के रूप में हुई है. इनके पास से जब्त गांजे की कीमत 37 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है.

पदमपुर चेकपोस्ट से मिला 100 किलो गांजा: बसना पुलिस ओडिशा पदमपुर रोड पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पदमपुर ओडिशा की तरफ से कार एमएच 12 केई 0231 आई, जिसकी तलाशी में डिग्गी से 100 किलो गांजा मिला. पुलिस ने कार सवार सोहेल पठान, शशिकांत खांबट और तुषार कुमार को गिरफ्तार किया है. तीनों तस्कर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. इनके पास से जब्त गांजे की कीमत 25 लाख रुपए आंकी जा रही है.

"पिछले 4 महीने में यानी जनवरी से लेकर अब तक ओडिशा राज्य से जिले के रास्ते अन्य प्रदेशों में गांजा की तस्करी के आरोप में 81 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से अब तक 8 करोड़ रुपए का गांजा सहित गांजा तस्करी में प्रयुक्त एक करोड़ कीमत के वाहनों को भी जब्त किया गया है." : धर्मेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक (महासमुंद)

यह भी पढ़ें- Bilaspur :गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई 4 गिरफ्तार

ओडिशा से महाराष्ट्र जा रही थी गांजे की खेप: बसना और सिंघोडा पुलिस ने कुल 62 लाख 50 हजार रुपए के 250 किलो गांजा के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों मामलो में आरोपी गांजा की बड़ी खेप ओडिशा से लेकर महाराष्ट्र जा रहे थे. पुलिस ने आरोपियो से दो लग्जरी कार, 250 किलो गांजा जब्त कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.