महासमुंद: कोमाखान पुलिस ने 2 करोड़ 20 लाख रुपये के 11 क्विंटल गांजे के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार (hemp smuggler arrested) किया है. आरोपी ट्रक से ओडिशा से गांजा लेकर उत्तरप्रदेश जा रहे थे. जिन्हें पुलिस ने टेमरी नाका के पास पकड़ा. गिरफ्तार आरोपी देवेन्द्र सिंह और गुड्डू उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं.आरोपी ट्रक में कटहल के आड़ में गांजा छिपाकर ले जा रहे थे. इस पूरे मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कार्रवाई कर रही है. पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि अवैध मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप महासमुंद होते हुए उत्तर प्रदेश और दिल्ली की ओर जाने वाली है.
खरियाररोड़ की तरफ से यूपी पासिंग 6 चक्का ट्रक महासमुंद की ओर आ रहा था. जिसे पुलिस ने टेमरी नाका के पास रोका और वाहन की तलाशी ली. ट्रक में 2 व्यक्ति बैठे थे. चालक देवेन्द्र सिंह और गुड्डू से पुलिस ने ओडिशा आने का कारण पूछा. दोनों गोलमोल जवाब देने लगे. दोनो के जवाबों में असमानता पाए जाने पर पुलिस को संदेह हुआ. जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई.
गांजा तस्करी: बिलासपुर में 1 करोड़ के गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
कटहल के आड़ में गांजे की तस्करी
ट्रक कटहल से भरा हुआ था. जिसे हटाकर ट्रक की चेकिंग की गई. कटहल को हटाते ही पुलिस की आंखे फटी की फटी रह गई. कटहल के नीचे बोरियों में 10-10 किलोग्राम के पैकेट में गांजा भरा हुआ था. जिसका कुल वजन 1100 किलो था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 11 क्विंटल गांजा जब्त किया. जब्त गांजे की कीमत 2 करोड़ 20 लाख रुपये है. पुलिस की इस कामयाबी पर आईजी आनंद छाबड़ा ने 20 हजार नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.