महासमुंद: जिले के सांकरा में 13 जुलाई को अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एजेंट संजय यादव से बंदूक की नोक पर 85 हजार की लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये गिरोह बलौदाबाजार, रायपुर और महासमुंद में 8 चोरी और 2 लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने अभी तक 2 लूट और 3 चोरियों का माल रिकवर कर लिया है, जिनमें 1 पिस्टल, 2 खाली मैगजीन, 2 लाख के जेवरात, 96 हजार नगद और 4 बाइक जब्त कर ली है.
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों में से तीन बलौदाबाजार के रहने वाले हैं. वहीं पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी घनश्याम चौहान अपने साथियों के साथ कई बार चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है. मामले में पुलिस का कहना है कि, 'अभी तक 5 मामलों की रिकवरी कर ली गई है और आगे की जांच में कई खुलासे होने की उम्मीद है'.