ETV Bharat / state

यहां है छत्तीसगढ़ का इकलौता और भारत का आठवां यमराज मंदिर

आपने कई देवी-देवताओं के मंदिर देखे होंगे, लेकिन आज राज्य के स्थापना दिवस पर हम आपको छत्तीसगढ़ के उस अनोखे मंदिर में लिए चलते हैं जहां यमराज की पूजा होती है. जिस यम का नाम सुन लोग डरते हैं यहां उन्हें ही पूजा जाता है. ये छत्तीसगढ़ का इकलौता और देश का आठवां ऐसा मंदिर है.

छत्तीसगढ़ का इकलौता यमराज का मंदिर
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 3:10 PM IST

महासमुंद: मुख्यालय से 45 किलोमीटर की दूरी पर खल्लारी के कर्मापटपर गांव में बना है यमराज का मंदिर. इस मंदिर का निर्माण 2 साल पहले ही किया गया है. मंदिर निर्माण के पीछे का राज भी चौंकाने वाला है. तेंदू कोना निवासी नंदकुमार सोनी साल 2011 में बाइक से कहीं जा रहे थे मोड़ पर पहुंचते ही उनका एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट में सोनी का पैर दो टुकड़ों मैं बंट गया और इलाके में उसके मौत की खबर फैल गई. पर सोनी को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और वह बच गए.

छत्तीसगढ़ का इकलौता और भारत का आठवां यमराज का मंदिर

इस घटना के बाद से नंदकुमार ने मंदिर बनाने का तय किया. 2017 में मंदिर बनवाकर वहां यम और यमुना की स्थापना की गई. तब से उस जघन्य दुर्घटना वाले स्थान पर दुर्घटना ना के बराबर होने लगी है. लोग आते जाते यमराज को प्रणाम करके वहां से आगे बढ़ते हैं. साथ ही यम द्वितीय के दिन बहने यमराज की पूजा अर्चना करके अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं.

भारत में यमराज के आठ मंदिर
गौरतलब है कि भारत में 8 यमराज के मंदिर हैं. इनमें से कुछ हैं, हिमराज मंदिर भरमौर-चंबा हिमाचल प्रदेश, धर्मराज मंदिर विश्राम घाट मथुरा उत्तर प्रदेश, श्री ऐमा धर्मराज मंदिर तंजावूर तमिलनाडु, काशी का धर्मराज मंदिर वाराणसी उत्तर प्रदेश और यमराज यमुना मंदिर कर्मापटपर महासमुंद छत्तीसगढ़.

महासमुंद: मुख्यालय से 45 किलोमीटर की दूरी पर खल्लारी के कर्मापटपर गांव में बना है यमराज का मंदिर. इस मंदिर का निर्माण 2 साल पहले ही किया गया है. मंदिर निर्माण के पीछे का राज भी चौंकाने वाला है. तेंदू कोना निवासी नंदकुमार सोनी साल 2011 में बाइक से कहीं जा रहे थे मोड़ पर पहुंचते ही उनका एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट में सोनी का पैर दो टुकड़ों मैं बंट गया और इलाके में उसके मौत की खबर फैल गई. पर सोनी को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और वह बच गए.

छत्तीसगढ़ का इकलौता और भारत का आठवां यमराज का मंदिर

इस घटना के बाद से नंदकुमार ने मंदिर बनाने का तय किया. 2017 में मंदिर बनवाकर वहां यम और यमुना की स्थापना की गई. तब से उस जघन्य दुर्घटना वाले स्थान पर दुर्घटना ना के बराबर होने लगी है. लोग आते जाते यमराज को प्रणाम करके वहां से आगे बढ़ते हैं. साथ ही यम द्वितीय के दिन बहने यमराज की पूजा अर्चना करके अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं.

भारत में यमराज के आठ मंदिर
गौरतलब है कि भारत में 8 यमराज के मंदिर हैं. इनमें से कुछ हैं, हिमराज मंदिर भरमौर-चंबा हिमाचल प्रदेश, धर्मराज मंदिर विश्राम घाट मथुरा उत्तर प्रदेश, श्री ऐमा धर्मराज मंदिर तंजावूर तमिलनाडु, काशी का धर्मराज मंदिर वाराणसी उत्तर प्रदेश और यमराज यमुना मंदिर कर्मापटपर महासमुंद छत्तीसगढ़.

Intro:एंकर- आपने भगवान का अनगिनत मंदिर देखा होगा पर यमराज का मंदिर आपने देखा या सुना है अगर नहीं देखा है तो हम आज आपको यमराज के मंदिर ले चलते हैं जो छत्तीसगढ़ का इकलौता वह देश का आठवां मंदिर है जो महासमुंद में है यमराज के मंदिर स्थापना के बाद वहां जहां दुर्घटनाओं में कमी आ गई वही लोग यम द्वितीय के दिन भाई का लंबी उम्र की कामना लिए यमराज की पूजा अर्चना करते हैं पेश है। एक रिपोर्ट...


Body:वीओ 1- महासमुंद मुख्यालय से 45 किलोमीटर की दूरी पर गांव कर्मापटपर मैं बना है यमराज का मंदिर बागबाहरा पिथौरा रोड पर जंगल के बीच देवस्थल खल्लारी स्थापना के पास निर्जन स्थान में बना यमराज का मंदिर 2 साल पहले बने इस मंदिर के पीछे का राज भी चौंकाने वाला है तेंदू कोना निवासी नंद कुमार सोनी वर्ष 2011 में बाइक से कहीं जा रहे थे तभी सोनी जैसे ही इस मोड़ पर पहुंचे उनका एक्सीडेंट हो गया एक्सीडेंट में सोनी का पैर दो टुकड़ों मैं बैठ गया और इलाके में उसके मौत की खबर फैल गई पर सोनी को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और वह बच गए उसके बाद सोनी ने संकल्प लिया कि यमराज ने उनकी जान बख्श दी है इसलिए वह वहां यमराज का मंदिर बनाएंगे पर केवल यमराज का मंदिर नहीं बन सकता इसलिए वहां यमराज वाह यमुना दोनों की अलग-अलग मूर्ति की स्थापना 2017 में की गई तब से उस जघन्य दुर्घटना वाले स्थान पर दुर्घटना ना के बराबर होने लगी और लोग आते जाते यमराज को प्रणाम करके वहां से आगे बढ़ते हैं साथ ही यम द्वितीय के दिन बहने यमराज की पूजा अर्चना करके अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं।


Conclusion:वीओ 2 - मंदिर के संदर्भ में आम लोगों का कहना है कि मैंने यमराज का मंदिर नहीं देखा था पर नंद सोनी ने इसे बनवा कर काफी अच्छा किया और यह दुर्घटना अब नहीं होती है गौरतलब है कि भारत में 8 यमराज के मंदिर हैं हिमराज मंदिर भरमौर चंबा हिमाचल प्रदेश, धर्मराज मंदिर विश्राम घाट मथुरा उत्तर प्रदेश, श्री ऐमा धर्मराज मंदिर तंजावूर तमिलनाडु, काशी का धर्मराज मंदिर वाराणसी उत्तर प्रदेश और यमराज यमुना मंदिर कर्मापटपर महासमुंद छत्तीसगढ़।

बाइट 1 - दुबे लाल साहू राहगीर पहचान चश्मा लगा हुआ माथे में टिका और सफेद शर्ट

बाइट 2 - नंद कुमार सोनी मंदिर की स्थापना करने वाले पहचान क्रीम कलर का शर्ट में फूल का डिजाइन बना हुआ।

हाकिमुद्दीन नासिर रिपोर्टर इटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़ मो. 9826555052
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.