महासमुंद : विश्व बाल दिवस पर सेंट्रल स्कूल महासमुंद के 13 वर्षीय नैतिक साहू को एक दिन का विधायक बनने का मौका मिला. विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने इस दौरान नैतिक को अपनी कुर्सी दी और अपने विधानसभा क्षेत्र सहित दिनचर्या के काम की जानकारी दी. वहीं नैतिक ने एक दिन का विधायक की कुर्सी संभाली और अपनी खुशी जाहिर की. (Student of Central School became MLA in Mahasamund)
यूनिसेफ ने चलाया है अभियान : बता दें कि यूनिसेफ और मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स (एमसीसीआर) के संयुक्त तत्वाधान में 14 से 20 नवंबर विश्व बाल सप्ताह मनाया जा रहा है.इस अवसर पर बाल अधिकारों के प्रति लोगों को सजग, सचेत और सहयोग करने का संदेश देने के लिए ' किड्स टेक ओवर ' के तहत, स्कूली छात्रों को एक दिन का सांसद, विधायक पुलिस बनाया गया.
ये भी पढ़े- महासमुंद में नफरत छोड़ो भारत जोड़ो यात्रा
MCCR (मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स ) सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के पत्रकारों का समूह है. जो बच्चों के अधिकारों के लिए आम जनता को जागरूक करने का एक प्रयास है. Mahasamund latest news