महासमुंद: तुमगांव नगर पंचायत में फल-फूल रहे देह व्यापार के गोरख धंधे पर पुलिस की रेड पड़ी है. देह व्यापार को लेकर महासमुंद के तुमगांव पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस धंधे में संलिप्त 8 महिलाओं और युवतियों को मौके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाएं और युवती तुमगांव, भाठापारा, रायपुर और पश्चिम बंगाल से है.
महासमुंद एएसपी मेघा टेम्भूरकर साहू ने बताया कि बीते कुछ दिनों से एनएच-53 में तुमगांव पुल के पास जिस्मफरोशी के धंधे की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी. मुखबिरों से सूचना मिली थी कि सोमवार को कुछ युवतियां और महिलाएं इकठ्ठा हुई हैं. जहां तुमगांव पुलिस ने मौके पर दबिश देकर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाओं और युवतियों में 2 तुमगांव, 4 रायपुर, 1 भाठापारा और 1 पश्चिम बंगाल की रहने वाली है.
पढ़ें-बिलासपुर: अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का खुलासा, 5 युवतियां, 2 युवक गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में देह व्यापार केस लगातार बढ़ रहे हैं. बीते दिनों बिलासपुर में सेक्स रैकेट चलाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश सिविल लाइन पुलिस ने किया था. गिरफ्तार सभी युवतियां उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली की रहने वाली थी. पुलिस 5 युवतियों और 2 युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की थी. पुलिस ने युवतियों के लिंक विदेश से होने की आशंका जताई थी.