ETV Bharat / state

महासमुंद: पौधरोपण के दूसरे चरण की शुरुआत, लगाए गए 1 लाख से ज्यादा पौधे

शनिवार को महासमुंद में पौधरोपण के दूसरे चरण की शुरुआत हुई. प्रथम चरण में मुनगा के पौधे लगाए गए थे. दूसरे चरण में फलदार और सब्जी के पौधे लगाए जा रहे हैं.

Second stage of plantation
पौधरोपण की पहल
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 9:17 PM IST

महासमुंद: जिले को हरा-भरा बनाने के लिए वन विभाग वृहद पौधरोपण कर रहा है. यहां तीन चरणों में पौधरोपण किए जाएंगे. जिसके तहत प्रथम चरण मुनगा तिहार के रूप में मनाया गया है. इसके तहत शासकीय भवन, स्कूल ,आश्रम ,छात्रावास में करीब 1137 मुनगे के पौधे लगाए गए हैं. साथ ही आंगनबाड़ियों में 5535, स्कूलों में 1177, 94 छात्रावासों में 470 मुनगे के पौधों का रोपण किया गया है. इसमें जनप्रतिनिधियों, शासकीय अधिकारी और कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने सहयोग दिया.

पौधरोपण के दूसरे चरण की शुरुआत

दूसरे चरण में शनिवार को जिला स्तरीय वृहद पौधरोपण का आयोजन किया गया. दूसरे चरण की शुरुआत महासमुंद कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने जिला अस्पताल परिसर में पौधरोपण करके की. इस दौरान जिले के एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, DFO मयंक पांडे, जिला पंचायत CEO रवि मित्तल समेत बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए. जिला अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी और नर्सों ने भी पौधारोपण किया, इस दौरान बड़ी संख्या में फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया है.

Health worker did plantation
स्वास्थ्यकर्मियों ने किया पौधरोपण

पढ़ें: ग्रामीण इलाकों में तालाब और नहर के किनारे महिलाओं के लिए बनेगा स्नानागार: सिंहदेव

बता दें कि जिला स्तरीय इस वृहद पौधरोपण के तहत जिलेभर में शासकीय कार्यालयों और निजी जमीनों पर वन विभाग ने लगभग 1 लाख 73 हजार पौधे रोपित किए हैं . इसके साथ ही 1 हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और 1 लाख सीडबॉल की बुवाई की जा रही है.

छत्तीसगढ़ में मानसून के दौरान भूपेश बघेल सरकार ने 'पौधा तुंहर दुआर' नाम से अभियान की शुरुआत की थी. जिसके बाद से पूरे प्रदेश में पौधरोपण कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसके जरिए कोई भी वयक्ति अपने घर में एक कॉल के जरिए पौधा मंगा सकता है. इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं लिया जा रहा है.

महासमुंद: जिले को हरा-भरा बनाने के लिए वन विभाग वृहद पौधरोपण कर रहा है. यहां तीन चरणों में पौधरोपण किए जाएंगे. जिसके तहत प्रथम चरण मुनगा तिहार के रूप में मनाया गया है. इसके तहत शासकीय भवन, स्कूल ,आश्रम ,छात्रावास में करीब 1137 मुनगे के पौधे लगाए गए हैं. साथ ही आंगनबाड़ियों में 5535, स्कूलों में 1177, 94 छात्रावासों में 470 मुनगे के पौधों का रोपण किया गया है. इसमें जनप्रतिनिधियों, शासकीय अधिकारी और कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने सहयोग दिया.

पौधरोपण के दूसरे चरण की शुरुआत

दूसरे चरण में शनिवार को जिला स्तरीय वृहद पौधरोपण का आयोजन किया गया. दूसरे चरण की शुरुआत महासमुंद कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने जिला अस्पताल परिसर में पौधरोपण करके की. इस दौरान जिले के एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, DFO मयंक पांडे, जिला पंचायत CEO रवि मित्तल समेत बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए. जिला अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी और नर्सों ने भी पौधारोपण किया, इस दौरान बड़ी संख्या में फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया है.

Health worker did plantation
स्वास्थ्यकर्मियों ने किया पौधरोपण

पढ़ें: ग्रामीण इलाकों में तालाब और नहर के किनारे महिलाओं के लिए बनेगा स्नानागार: सिंहदेव

बता दें कि जिला स्तरीय इस वृहद पौधरोपण के तहत जिलेभर में शासकीय कार्यालयों और निजी जमीनों पर वन विभाग ने लगभग 1 लाख 73 हजार पौधे रोपित किए हैं . इसके साथ ही 1 हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और 1 लाख सीडबॉल की बुवाई की जा रही है.

छत्तीसगढ़ में मानसून के दौरान भूपेश बघेल सरकार ने 'पौधा तुंहर दुआर' नाम से अभियान की शुरुआत की थी. जिसके बाद से पूरे प्रदेश में पौधरोपण कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसके जरिए कोई भी वयक्ति अपने घर में एक कॉल के जरिए पौधा मंगा सकता है. इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं लिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.