महासमुंद : जिले में एक दिवसीय स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में केंद्र सरकार की ओर से 14 अगस्त से 30 सितंबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी दी गई.
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि 'आम नागरिक SSG 2019 एप के माध्यम से स्वच्छता के संबंध में अपनी राय और किए गए प्रयासों को अंकित कर सकता है'.
पढ़ें :थोड़ा ज्यादा की लालच में जिंदगीभर की जमापूंजी गंवा बैठी महिला
कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी
साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि जितने ज्यादा लोग इस एप का इस्तेमाल करेंगे, उतना ही जिले की रैंक आगे बढ़ेगी. कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर सुनील जैन ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिला पंचायत सभाकक्ष में कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ सभी विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.