मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर रस्साकसी मची है. सभी राजनीतिक दल इस समय चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुटे हैं. इन सबके बीच राज्य के डीजीपी को लेकर भी बवाल मचा है. चुनाव आयोग ने सोमवार को डीजीपी पद पर तैनात रश्मि शुक्ला को पद से हटा दिया. वहीं, आज आयोग के निर्देश पर सीनियर IPS अधिकारी संजय वर्मा को नया डीजीपी नियुक्त किया गया है.
इन सबके बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं. शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है. उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि उनकी प्यारी ताई को चुनाव आयोग ने हटा दिया. राउत ने सत्ताधारियों पर गंभीर आरोप लगाए. शिवसेना सांसद ने जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि सरकारी कारों से पैसे बांटे जा रहे हैं. इन आरोपों के चलते बड़ा विवाद होने की संभावना जताई जा रही है.
उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने विपक्ष के फोन टैप किए. अवैध रूप से उनकी बातें सुनी गईं. जो अधिकारी निलंबित था और जेल जाने वाला था. ऐसे व्यक्ति को पुलिस महानिदेशक के पद पर बैठा दिया गया. उनके द्वारा कई गैर कानूनी काम किए गए. इसलिए अंततः देवेंद्र फडणवीस की प्रिय ताई रश्मि को महानिदेशक के पद से हटा दिया गया. अगर गृह मंत्री को नहीं पता कि इस पद पर किसे नियुक्त किया जाना चाहिए, तो हम चुनाव आयोग के आभारी हैं.
संजय राउत ने पारदर्शी चुनाव पर भी बयानबाजी की. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी खामी तो ईवीएम है. आज अमेरिका की महाशक्ति का चुनाव हो रहा है. वहां की जनता बैलेट पेपर पर वोट कर रही है, लेकिन यहां आज भी ईवीएम से वोटिंग कराई जा रही है. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है, जिन्होंने बगावत की है.
इससे इतर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने सोमवार को डोंबिवली में एक बैठक में कहा कि शिवसेना का नाम और प्रतीक बालासाहेब की संपत्ति है. संजय राउत ने भी इसका नोटिस लिया है. उन्होंने कहा कि 'हम वही कह रहे हैं जो राज ठाकरे लंबे समय से कह रहे हैं. शिवसेना पार्टी, धनुष्यबाण बालासाहेब की संपत्ति है. मोदी, शाह कौन हैं जो एकनाथ शिंदे के गले में यह बात ठूंस रहे हैं? गुजरात के दो व्यापारियों ने बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को एकनाथ शिंदे को इनाम के तौर पर दिया था. इसके लिए राज ठाकरे की जरूरत नहीं है. इस निर्वाचन क्षेत्र में उभाठा उम्मीदवार महेश सावंत 15 से 20 हजार वोटों से जीतने जा रहे हैं. कोल्हापुर उत्तर सीट शिवसेना ने 7 बार जीती है. 2019 में, हम गलती से वह सीट हार गए, लेकिन कांग्रेस ने वह सीट हमारे लिए नहीं छोड़ी. उन्होंने कांग्रेस की भी आलोचना करते हुए कहा कि आज उस जगह पर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है.
पढ़ें: महाराष्ट्र के नए डीजीपी होंगे IPS अधिकारी संजय वर्मा, रश्मि शुक्ला की लेंगे जगह