महासमुंद: महासमुंद जिले में आज सुबह भुवनेश्वर से रायपुर जा रही तेज रफ्तार डॉल्फिन बस अनियंत्रित होकर बसना सिंघनपुर के पास पलट (road accident in mahasamund) गई. बस में सवार 45 यात्रियों में 7 यात्री घायल हैं. जबकि दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों का इलाज महासमुंद चिकित्सालय में किया जा रहा है.
घायलों का उपचार जारी: बताया जा रहा है कि बसना थानांतर्गत राष्ट्रीय राज मार्ग 53 पर ग्राम बोहारपार के पास हुए यात्री बस हादसे में 7 यात्रियों के घायल होने की खबर है. जिन्हें कम चोट लगी है. उन सभी घायलों को बसना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. जहां सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है.
यूं हुआ हादसा: बता दें कि घटना आज सुबह की है. डाल्फिन बस यात्रियों को लेकर काफी तेज रफ्तार से ओडिशा से रायपुर की ओर जा रही थी. तभी बस के तेज रफ्तार को बस चालक नियंत्रण नहीं कर पाया. बसना के ग्राम बोहारपर एनएच 53 पर बस पलट गई, जिससे बस के अंदर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. यात्रियों के चीख-पुकार से पूरा हाईवे दहल गया.आनन-फानन में घटना की सूचना मिलते ही बसना पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पहुची. ग्रामीणों की सहायता से सभी फंसे यात्रियों को दुर्घटना ग्रस्त बस से बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल बसना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. फिलहाल 2 की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
यह भी पढ़ें: दुर्ग सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत !
घटना का कारण: बताया जा रहा है कि बस कुछ मिनट लेट हो गयी थी, जिसे बस चालक टाइम मैनेज करने के चक्कर में बस रफ्तार में चला रहा था और बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई. पूरे क्षतिग्रस्त बस को क्रेन के माध्यम से सड़क से अलग किया गया, जिसके बाद आवागमन फिर से सुचारू रूप से शुरू हो पाया.