ETV Bharat / state

SPECIAL: स्वदेशी राखियों से सजेगी भाइयों की कलाइयां, लोगों को भा रही गोबर से बनी ये राखियां - महासमुंद न्यूज

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोग अब चाइनीज राखियां खरीदने से बच रहे हैं. ऐसे में जिले के वेदमाता गायत्री गौशाला में गोबर से बनी स्वदेशी राखियां बनाई जा रही है.

rakhi made of cow dung
गोबर से बनी स्वदेशी राखियां
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 8:05 PM IST

महासमुंद: रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है. ऐसे में जिले के भलेसर में स्थित श्री वेदमाता गायत्री गौशाला में गोबर से राखियां बनाई जा रही है. इस गौशाला ने गाय के गोबर को सहेजने और उसके सदुपयोग की मंशा को पूरा कर दिखाया है. यहां न सिर्फ गायों की बेहतर देखभाल की जाती है, बल्कि गोबर से कई उत्पाद भी बनाए जाते हैं. साथ ही रक्षाबंधन के मद्देनजर गोबर से राखियां भी बनाई जा रही हैं. अलग-अलग डिजाइन बनाकर रंग-बिरंगे रेशमी धागे से आकर्षक राखियां तैयार की जा रहीं हैं. जिसकी कीमत 10 रुपए से लेकर 60 रुपए तक रखी गई है.

गोबर से बनाई जा रही रंगबिरंगी राखियां

इस बार भाइयों की कलाइयां चाइनीज राखियों की बजाए इन स्वदेशी राखियों से सजेंगी. कोरोना महामारी की वजह से लोग भी चीनी राखियां खरीदने से बच रहे हैं. ऐसे में गोबर से बनी इन राखियों की अच्छी खासी डिमांड हो रही है. इसके लिए गौशाला समिति राखियों की मार्केटिंग भी कर रही है.

rakhi made of cow dung
गोबर की राखियां

छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मौली धागा,चावल और मोतियों से बनी खास राखियां

गोबर से बन रहे कई उत्पाद

गौशाला में रोजाना करीब 300 राखियां बनाई जाती हैं. इसका सोशल मीडिया पर प्रचार भी किया जा रहा हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन बिक्री भी की जा रही है. यहां गोबर से राखियों के अलावा धूप बत्ती और गमले भी बनाए जाते हैं. यही नहीं गोबर की माला के साथ ही छेना यानि कंडे, स्वास्तिक चिन्ह, दीये समेत क़रीब 32 चीजें बनाई जाती हैं. मोबाइल से निकलने वाले रेडिएशन को दूर करने के लिए गोबर से एक स्टीकर भी बनाया जाता है.

rakhi made of cow dung
गोबर के दीये

पर्यावरण का संरक्षण

गौशाला समिति के सचिव संतराम सोनी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गौशाला में गोबर से राखी बनाने का काम शुरू किया गया है. इससे पर्यावरण को कोई नुकसान भी नहीं है. गोबर से बने ये उत्पाद पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभाते हैं. लिहाजा इन उत्पादों को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. खास बात ये है कि इससे ग्रामीणों को रोजगार भी मिल रहा है और वे आत्मनिर्भर भी बन रहे हैं.

महासमुंद: रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है. ऐसे में जिले के भलेसर में स्थित श्री वेदमाता गायत्री गौशाला में गोबर से राखियां बनाई जा रही है. इस गौशाला ने गाय के गोबर को सहेजने और उसके सदुपयोग की मंशा को पूरा कर दिखाया है. यहां न सिर्फ गायों की बेहतर देखभाल की जाती है, बल्कि गोबर से कई उत्पाद भी बनाए जाते हैं. साथ ही रक्षाबंधन के मद्देनजर गोबर से राखियां भी बनाई जा रही हैं. अलग-अलग डिजाइन बनाकर रंग-बिरंगे रेशमी धागे से आकर्षक राखियां तैयार की जा रहीं हैं. जिसकी कीमत 10 रुपए से लेकर 60 रुपए तक रखी गई है.

गोबर से बनाई जा रही रंगबिरंगी राखियां

इस बार भाइयों की कलाइयां चाइनीज राखियों की बजाए इन स्वदेशी राखियों से सजेंगी. कोरोना महामारी की वजह से लोग भी चीनी राखियां खरीदने से बच रहे हैं. ऐसे में गोबर से बनी इन राखियों की अच्छी खासी डिमांड हो रही है. इसके लिए गौशाला समिति राखियों की मार्केटिंग भी कर रही है.

rakhi made of cow dung
गोबर की राखियां

छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मौली धागा,चावल और मोतियों से बनी खास राखियां

गोबर से बन रहे कई उत्पाद

गौशाला में रोजाना करीब 300 राखियां बनाई जाती हैं. इसका सोशल मीडिया पर प्रचार भी किया जा रहा हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन बिक्री भी की जा रही है. यहां गोबर से राखियों के अलावा धूप बत्ती और गमले भी बनाए जाते हैं. यही नहीं गोबर की माला के साथ ही छेना यानि कंडे, स्वास्तिक चिन्ह, दीये समेत क़रीब 32 चीजें बनाई जाती हैं. मोबाइल से निकलने वाले रेडिएशन को दूर करने के लिए गोबर से एक स्टीकर भी बनाया जाता है.

rakhi made of cow dung
गोबर के दीये

पर्यावरण का संरक्षण

गौशाला समिति के सचिव संतराम सोनी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गौशाला में गोबर से राखी बनाने का काम शुरू किया गया है. इससे पर्यावरण को कोई नुकसान भी नहीं है. गोबर से बने ये उत्पाद पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभाते हैं. लिहाजा इन उत्पादों को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. खास बात ये है कि इससे ग्रामीणों को रोजगार भी मिल रहा है और वे आत्मनिर्भर भी बन रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.