महासमुंद : कोविड-19 की रोकथाम और नियंत्रण के लिए हर कोई अपने स्तर पर भरपूर प्रयास कर रहा है. इस विकट परिस्थिति से लड़ने के लिए व्यक्ति, संस्था, NGO सामने आ रहे हैं. महासमुंद जिले के पंजाब नेशनल बैंक के प्रधान कार्यालय की ओर से देश के सभी जिलों में कलेक्टर के माध्यम से गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है.
पढ़ें : SPECIAL: कोरोना काल में सेकेंड हैंड गाड़ियों का बढ़ा कारोबार, पब्लिक ट्रांसपोर्ट से बच रहे लोग
जनरल मैनेजर ने बताया कि पूरे देश के हर जिले में बैंक की ओर से मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और इलाज के उपयोग में आने वाली विभिन्न सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है. यह कार्य इसी माह से शुरू किया गया है और यह सितंबर तक चलेगा. उनका कहना है कि बैंक जहां फाइनेंस सेक्टर और पब्लिक प्लेश में काम करती है वहीं वह सामाजिक स्तर पर भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है.