महासमुंद: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया है. तीसरे चरण का लॉकडाउन 4 मई से 17 मई तक के लिए लागू होगा.
लॉकडाउन के तीसरे चरण में वे जिले जहां कोरोना का कोई मामला नहीं है, उन्हें ग्रीम जोन में रखा गया है. ग्रीन जोन में आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए कई प्रकार की छूट दी गई है.
बिलासपुर: सशर्त होंगी शादियां, दूल्हा-दुल्हन के साथ 20 लोगों को शामिल होने की इजाजत
लॉकडाउन के फैसले का किया स्वागत
शर्तों के आधार पर मिली इस छूट को जनता किस रूप देखती है और क्या कहती है, ये जानने के लिए ETV भारत की टीम ने जब लोगों से बातचीत की, तो सभी ने प्रधानमंत्री के इस कदम का खुले दिल से स्वागत किया. साथ ही राज्य सरकार का भी धन्यवाद किया है.