महासमुंद: भाजपा किसान मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष पूनम चंद्राकर के अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बरोड़ा के धान खरीदी केंद्र में हल्ला बोला. भाजपा का कहना है कि समर्थन मूल्य 2500 रुपए पर प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान की खरीदी की जाए. एक किसान को पांच टोकन दिया जाए.
जिले के 127 केंद्रों में भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया. मोर्चा के अध्यक्ष का कहना है कि हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो प्रदेशभर में जेल भरो आंदोलन किया जाएगा.