महासमुंद : लोकसभा चुनाव के बाद लोक सभा निर्वाचन 2019 की मतगणना 23 मई को होनी है, जिसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में महासमुंद लोकसभा क्रमांक 9 के अंतर्गत आने वाले 3 जिलों महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी के आठों विधानसभा सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, राजिम, बिंद्रानवागढ़, धमतरी और कुरुद के मतगणना के लिए प्रशिक्षण हुआ.
प्रशिक्षण में महासमुंद कलेक्टर, गरियाबंद कलेक्टर, धमतरी कलेक्टर सहित तीनों जिले के एआरो मौजूद थे. प्रेक्षक ने गणना से संबंधित सभी बिंदुओं के साथ मतगणना के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए और मतगणना के बाद ईवीएम को कैसे सील करना है इसके बारे में जानकारी दी गई.
गौरतलब है कि महासमुंद जिले के चार, गरियाबंद में दो और धमतरी में 2 विधानसभा के लिए मतगणना होनी है. प्रत्येक विधानसभा में मतगणना के लिए 14-14 टेबेल लगाई जाएगी.