महासमुंद : जिले में खुलने जा रहे मेडिकल कॉलेज को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में श्रेय लेने की होड़ मच गई है. बीजेपी सांसद इसे केंद्र की बीजेपी सरकार की देन बताते हुए कांग्रेस पर करारा प्रहार कर रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस इस पर अपना हक जता रही है.
लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि पीएम ने अपने वादे को पूरा करते हुए जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी है.तो वहीं कांग्रेस विधायक विनोद चंद्राकर इसे कांग्रेस पार्टी की देन बताते हुए जमीनी स्तर से प्रयास करने की बात कह रहे हैं.
पढ़ें: कोरोना वायरस : आज रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
बता दें कि इस सत्र से महासमुंद जिले में मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है, जिसके लिए कलेक्टर ने जमीन का आवंटन भी कर दिया है, लेकिन जमीन आवंटन होते ही राजनीतिक पार्टियों ने राजनीति शुरू कर दी है.