महासमुंद: यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए ट्राफिक पुलिस तरह-तरह के तरीके अपना रही है. पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों को गंभीरता से पालन करने की अपील की है. पुलिस के अनुसार लगभग ढाई महीने में 47 लोगों ने सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवां दी है, जिसमें 40 लोगों ने हेलमेट नहीं पहना था.
पुलिस कर रही कोशिश
SP जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि 'हमारा जनवरी से ही प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोग हेलमेट पहनें. फरवरी की बात करें, तो लोगों में जागरूकता भी दिखी है. हमने पेट्रोल पंप पर भी बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने के लिए कहा है. हमारा फोकस रहेगा कि लोग हेलमेट ज्यादा से ज्यादा पहनें और इसका प्रचार-प्रसार भी करें'.