महासमुंद: बसना हाइवे में फिल्मी स्टाइल में चोरों ने चलती कंटेनर से पौने सात लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए. कंटनेर ड्राइवर की रिपोर्ट पर बसना पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चलती कंटेनर से लाखों का माल गायब
दरअसल पीड़ित विनायक दिलीप नन्नवरे ने पुलिस को बताया कि डीएचएल कंपनी का कोरियर सामान वाहन कंटेनर क्रं0 MH04JK1153 में सामान लोड कर वह बीते दिन मुंबई निकला था.रास्ते में नागपुर वेयर हाउस और रायपुर वेयर हाउस में सामान लोड कर रायपुर से रात 12 बजे कोलकाता जाने के लिए निकला.
रायपुर: 23 लाख का सोना लेकर फरार कारीगर कोलकाता से गिरफ्तार
ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि NH 53 में बिहारी ढाबा के पास रात साढ़े 3 बजे ड्राइवर चेंज करते समय गाड़ी के पीछे देखा तो कंटेनर का लॉक टूटा हुआ था. उसमें से कुछ सामान गायब था. गायब सामान की कुल कीमत 6 लाख 75 हजार रुपये बताया जा रहा है. कंटेनर में इलेक्ट्रॉनिक सामान लोड था. कंपनी ने मिलान किया तो उसमें 9 इलेक्ट्रॉनिक बॉक्स कम मिले. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.