महासमुंद: सरायपाली थाना क्षेत्र के नूनपानी गांव में एक युवक ने टंगिया से वार कर एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि मृतक का केवल इतना दोष था कि आरोपी के परछी में वह जाकर सो जाया करता था. इससे आग बबूला होकर आरोपी ने बुजर्ग को मौक पर ही मौत की नींद सुला दिया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
बता दें कि बिहारी लाल भारती ने कुछ दिन पहले ही अपने बंटवारे की जमीन बेच दिया था, जिससे उसके पास कमाने खाने के लिए कुछ नहीं था. गांव में भीख मांगकर अपना गुजारा करता था. साथ ही रात में वह गांव में किसी भी व्यक्ति के घर की परछी में जाकर सो जाया करता था. कई दिनों से वह आरोपी हेमंत कुमार चंद्रवंशी की परछी में जाकर सो जाता जाया करता था, जिसे लेकर कई बार आरोपी ने मना किया, लेकिन वृद्ध नहीं मान रहा था.
धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या
पुलिस ने बताया कि आरोपी के मना करने पर बुजर्ग नहीं मान रहा था. रोज उसके घर के परछी में आकर सो जाता था. इससे आग बबूला होकर आरोपी ने रात 2:30 बजे बिहारी लाल भारती पर हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक आरोपी और बुजर्ग के बीच इसके पहले बाद विवाद हुआ था.
महासमुंद: कुल्हाड़ी से हमला कर महिला की हत्या, आरोपी फरार
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी हेमंत कुमार ने टंगिया से मृतक के सिर और बांये गर्दन पर वार किया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इलाके के लोगों को सुबह जानकारी मिलते ही लोगों के होश उड़ गए. वहीं लोगों ने इसकी सूचना सरायपाली पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.