महासमुंद: जिले की बसना पुलिस ने देशी तमंचा के साथ भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाईयों की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ओडिशा का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी के पास से पुलिस ने 1 हजार 136 प्रतिबंधित नशीली दवाई बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाइक में भरकर भारी मात्रा में नशीली दवाईयां ओडिशा से महासमुंद लाई जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने साइबर सेल की टीम की मदद से नाकाबंदी कर ओडिशा से आने वाली गाड़ियों की चोकिंग की. आरोपी मलय साहू की तलाशी के दौरान बाइक की डिग्गी से 1 हजार 136 नग पायवोन स्पास प्लस, स्पस्मो-ट्रॉक्सीवन प्लस कैप्सूल बरामद किया गया. कैप्सूल्स की कीमत 25 हजार रुपए बताई जा रही है.
पढ़ें: सूरजपुर : 25 लाख की नशीली दवाइयां बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार
आर्म्स एक्ट के तहत की जा रही कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से एक देशी तमंचा भी बरामद किया गया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.