ETV Bharat / state

सरायपाली नगर पालिका अध्यक्ष ने बचाई अपनी कुर्सी - BJP councilors accused of cross voting in Saraipali

सरायपाली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष ने अपनी कुर्सी बचा ली है.अविश्वासमत के लिए हुई वोटिंग में अध्यक्ष ने विश्वास मत प्राप्त किया (No confidence motion dropped in Saraipali municipality) है.

No confidence motion dropped in Saraipali municipality
सरायपाली नपा अध्यक्ष ने बचाई अपनी कुर्सी
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 6:48 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 7:20 PM IST

सरायपाली : नगर पालिका के अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर आज वोटिंग हुई. जहां नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल ने पुनः विश्वास मत हासिल (No confidence motion dropped in Saraipali municipality)किया. सरायपाली में कुल पार्षदों की संख्या 15 है. जिसमें बीजेपी के 9 पार्षद, कांग्रेस के 3 पार्षद एवं 3 पार्षद निर्दलीय है. अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग में 14 पार्षदों ने हिस्सा लिया था. जिसमें अध्यक्ष के समर्थन में 7 वोट एवं खिलाफ में 7 वोट पड़े. जिससे अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया.आपको बता दें 27 जून को भाजपा के 9 पार्षदों ने पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन महासमुंद कलेक्टर को सौंपा था.

सरायपाली नगर पालिका अध्यक्ष ने बचाई अपनी कुर्सी

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई वोटिंग : वहीं अविश्वास प्रस्ताव के वोटिंग के लिए महासमुंद अपर कलेक्टर को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया था. पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग प्रक्रिया हुई. जिसमें कांग्रेस से अमृत पटेल पालिका अध्यक्ष का कुर्सी बचाने में कामियाब हो (Saraipali Municipality President saved his chair) गए. वहीं इस मामले को लेकर अब तरह तरह की बातें सामने आ रही है.

बीजेपी पर क्रास वोटिंग का आरोप : बीजेपी पार्षदों पर क्रास वोटिंग करने का आरोप भी लग रहा (BJP councilors accused of cross voting in Saraipali) है. फिलहाल जीत के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं अमृत पटेल के समर्थकों में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता तरह-तरह से आतिशबाजी करने में लगे हुए हैं.वही अब जिला कांग्रेस अध्यक्ष और नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष इस जीत को जनता की जीत न्याय की जीत बता रहे है.

सरायपाली : नगर पालिका के अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर आज वोटिंग हुई. जहां नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल ने पुनः विश्वास मत हासिल (No confidence motion dropped in Saraipali municipality)किया. सरायपाली में कुल पार्षदों की संख्या 15 है. जिसमें बीजेपी के 9 पार्षद, कांग्रेस के 3 पार्षद एवं 3 पार्षद निर्दलीय है. अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग में 14 पार्षदों ने हिस्सा लिया था. जिसमें अध्यक्ष के समर्थन में 7 वोट एवं खिलाफ में 7 वोट पड़े. जिससे अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया.आपको बता दें 27 जून को भाजपा के 9 पार्षदों ने पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन महासमुंद कलेक्टर को सौंपा था.

सरायपाली नगर पालिका अध्यक्ष ने बचाई अपनी कुर्सी

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई वोटिंग : वहीं अविश्वास प्रस्ताव के वोटिंग के लिए महासमुंद अपर कलेक्टर को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया था. पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग प्रक्रिया हुई. जिसमें कांग्रेस से अमृत पटेल पालिका अध्यक्ष का कुर्सी बचाने में कामियाब हो (Saraipali Municipality President saved his chair) गए. वहीं इस मामले को लेकर अब तरह तरह की बातें सामने आ रही है.

बीजेपी पर क्रास वोटिंग का आरोप : बीजेपी पार्षदों पर क्रास वोटिंग करने का आरोप भी लग रहा (BJP councilors accused of cross voting in Saraipali) है. फिलहाल जीत के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं अमृत पटेल के समर्थकों में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता तरह-तरह से आतिशबाजी करने में लगे हुए हैं.वही अब जिला कांग्रेस अध्यक्ष और नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष इस जीत को जनता की जीत न्याय की जीत बता रहे है.

Last Updated : Jul 22, 2022, 7:20 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.