महासमुंद : जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन महासमुंद के मैदान में किया गया. आयोजन के मुख्य अतिथि मंत्री कवासी लखमा कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर लखमा ने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार होता है. इसका मानव जीवन में उसका महत्वपूर्ण योगदान है.
उन्होंने कहा कि वृक्षों से हमें बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन मिलता है, जो मानव जीवन के लिए उपयोगी है. हमें स्व प्रेरणा से पौधरोपण के प्रति जागरूक होना चाहिए.
पढ़ें:सरकारी बैठकों में अब प्लास्टिक नहीं दिखेंगी मिट्टी की बोतलें, ऐसा करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य
सभी समुदाय के लोगों ने लिया भाग
कार्यक्रम के तहत 5 हेक्टेयर में 36 प्रजातियों के 6500 फलदार और छायादार पौधे लगाए गए. जिसमें हर्रा, कोसम, बेल, बीजा, आंवला, काला सिरसा, काला जामुन, कदम प्रमुख प्रजातियां हैं. बता दें कि महोत्सव में सभी समुदाय के लोगों ने भाग लेकर पौधरोपण किया. साथ ही एक एनजीओ ने पौधरोपण के भरण-पोषण का लिखित आश्वासन विभाग को दिया है.