ETV Bharat / state

महासमुंद : हाथी प्रभावित क्षेत्र में बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान, खतरे में है जान

महासमुंद के अचानकपुर, बन्दोरा, खिरसाली, रायतुम, पटेवा, सिनोधा गांव में पिछले एक हफ्ते से बिजली की आंखमिचौली का खेल चल रहा है. रात के समय ग्रामीणों को केवल दो से तान घंटे की बिजली नसीब हो पाती है.

ग्रामीण
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 8:19 AM IST

महासमुंद: जिले के सिरपुर क्षेत्र में कुछ दिनों पहले हुई बारीश और अंधी तुफान ने विद्युत विभाग की पोल खोल कर रख दी है. जिले के 4-5 गांवों में पीछले एक हफ्ते से बिजली की कटौती काफी बढ़ गई है. हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण ग्रामीणों का रात के अंधरे में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

अघोषित बिजली कटौती

महासमुंद के अचानकपुर ,बन्दोरा ,खिरसाली , रायतुम , पटेवा ,सिनोधा गांव में पीछले एक हफते से बिजली की आंखा मिचौली का खेल चल रहा है. रात के समय ग्रामीणों को केवल दो से तान घंटे ही बिजली नशीब हो पाती है. बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीण परोशान है. हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण ग्रामीणों को आए दिन जान का खतरा बना रहता है. ग्रमीणों ने विद्युत विभाग से 24 घंटे बीजली देने की मांग कही है.

अघोषित बिजली कटौती से किया इंकार
इस पूरे मामले में विद्युत विभाग के आला अधिकारी अघोषित बिजली कटौती की बात से इंकार करते हुए अपना ही राग अलाप रहे है. बता दें कि बरसात से पहले विद्युत विभाग द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर हर साल मेंटनेंस का काम किया जाता है लेकिन इसके बावजूद हल्के तूफान में बिजली के तार का टूटना विद्युत विभाग के कार्यप्रणाली पर प्रश्नन चिन्ह लगा रहा है.

महासमुंद: जिले के सिरपुर क्षेत्र में कुछ दिनों पहले हुई बारीश और अंधी तुफान ने विद्युत विभाग की पोल खोल कर रख दी है. जिले के 4-5 गांवों में पीछले एक हफ्ते से बिजली की कटौती काफी बढ़ गई है. हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण ग्रामीणों का रात के अंधरे में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

अघोषित बिजली कटौती

महासमुंद के अचानकपुर ,बन्दोरा ,खिरसाली , रायतुम , पटेवा ,सिनोधा गांव में पीछले एक हफते से बिजली की आंखा मिचौली का खेल चल रहा है. रात के समय ग्रामीणों को केवल दो से तान घंटे ही बिजली नशीब हो पाती है. बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीण परोशान है. हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण ग्रामीणों को आए दिन जान का खतरा बना रहता है. ग्रमीणों ने विद्युत विभाग से 24 घंटे बीजली देने की मांग कही है.

अघोषित बिजली कटौती से किया इंकार
इस पूरे मामले में विद्युत विभाग के आला अधिकारी अघोषित बिजली कटौती की बात से इंकार करते हुए अपना ही राग अलाप रहे है. बता दें कि बरसात से पहले विद्युत विभाग द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर हर साल मेंटनेंस का काम किया जाता है लेकिन इसके बावजूद हल्के तूफान में बिजली के तार का टूटना विद्युत विभाग के कार्यप्रणाली पर प्रश्नन चिन्ह लगा रहा है.

Intro:एंकर- चंद दिनों की बारिश व अंधी ने विद्युत विभाग की पोल खोल कर रख दी है । जी हॉ , महासमुंद जिले के सिरपुर क्षेत्र के आधा दर्जन गांव इन दिनों एक हफ्ते से बिजली की ऑख मिचौली से परेशान है । हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण ग्रामीणो का रात के अंधरे में बाहर निकलना दूभर हो गया है । जहॉ ग्रामीण मीडिया को अपनी व्यथा सुनाते हुवे बिजली चौबीस घंटे देने की मांग कर रहे है ,वही विद्युत विभाग के आला अधिकारी अघोषित बिजली कटौती से इंकार करते हुवे अपना ही राग अलाप रहे है । Body:व्हीओ 01- महासमुंद जिले के सिरपुर के आधा दर्जन गांवो ( अचानकपुर ,बन्दोरा ,खिरसाली , रायतुम , पटेवा ,सिनोधा )में पिछले एक हफ्ते से बिजली की आंखा मिचौली का खेल चल रहा है । रात्रि में बमुश्किल दो से तीन घंटे ही बिजली ग्रामीणों को नसीब होती है । जिससे ग्रामीण खासा परेशान है ,पर इन ग्रामीणों का दर्द सुनने वाला कोई नही है । चूकि ये आधा दर्जन गांव हाथी प्रभावित क्षेत्र है और ग्राम बन्दोरा में आये दिन हाथी गांव के सड़को पर व खेतो के आसपास घुमते है । ऐसे में रात्रिकालीन में विद्युत नही होने से गांव वालो को अंधेरे में हाथी का डर काफी बना रहता है । ग्रामीणो का कहना है कि पिछले एक हफ्ते से हल्की सी बारिश व अधड़ के कारण बिजली रात में अक्सर गुल रहती है । Conclusion:व्हीओ 02- इस पूरे मामले में विद्युत विभाग के आला अधिकारी अपना ही राग अलाप रहे है । गौरतलब है कि बारिश से पूर्व विद्युत विभाग करोडो रूपये खर्च कर हर साल मेंटनेंस का कार्य करती है । उसके बावजूद हवा के एक झोके से तार का टूटना व बिजली कडकने से इन्सुलेंटर का भ्रष्ट हो जाना विद्युत विभाग के कार्यप्रणाली पर एक प्रश्नचिंन्ह लगता है ।

बाईट 01- पुनीतराम बरिहा - ग्रामीण बन्दोरा पहचान - सफेद षर्ट और परपल कलर का गंछा
बाईट 02- पतिराम यादव - ग्रामीण - बन्दोरा पहचान - क्रीम कलर का षर्ट और सफेद गंछा मुछ वाला
बाईट 03- मो 0 अमीन रजा - ग्रामीण - सिनोधा पहचान - कथ्था कलर का षर्ट और चष्मा लगाया हुआ
बाईट 04- पी आर वर्मा - सहायक अभियंता - विद्युत विभाग पहचान - नीले कलर मे डब्बा वाला षर्ट और चष्मा लगाया हुआ और पीछे काले कलर का कुरसी

हकिमुद्दीन नासिर महासमुन्द छत्तीसगढ़ मो. 9826555052

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.