महासमुंद : पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस ने दो कार से 102 पेटी अवैध शराब जब्त की है. जब्त शराब की कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है. इसके बाद से पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी, इसी दौरान मुखबिर ने पुलिस को बताया कि घोड़ारी चौक से दो कार महासमुंद की ओर जा रही है, उन्हें बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग के पास रोका गया और दोनों गाड़ियों से शराब की 102 पेटी बरामद की गईं.
पुलिस को देखकर एक आरोपी मौके से फरार हो गया. पहले भी खलारी पुलिस ने मध्य प्रदेश से लाई जा रही शराब की बड़ी खेप जब्त की थी. यह वही लिंक है जो भिलाई का रहने वाला है और अवैध शराब को महासमुंद जिले में खपाता है. पुलिस सारे लिंक और जब्त मोबाइल से कॉल डिटेल निकाल कर जांच कर रही है.
पढ़ें-नकली नोट का धंधा: 1 लाख 75 हजार के नकली नोट के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
सरगना की तलाश जारी
आरोपी जयंत बंजारे भिलाई का रहने वाला है, जिसके पास से पुलिस ने 918 लीटर शराब जब्त की है. जिसकी कीमत 5 लाख रुपये आंकी गई है. शराब के साथ मोबाइल, 10 हजार रुपये नकद और दो लग्जरी कार सहित 20 लाख 50 हजार का सामान भी जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और सरगना की तलाश जारी है.