महासमुंद : पुलिस ने राजधानी रायपुर सहित गरियाबंद, महासमुंद जिले से चुराई गई 15 बाइकों के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जब्त बाइक की कुल कीमत 4 लाख पचास हजार रुपये है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी 9 मामले दर्ज है. पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि जिले में बाइक चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थी. शिकायत के आधार पर पुलिस बाइक चोरों की तलाश में जुटी थी, इस दौरान पुलिस को खबर मिली कि शहर के क्लब पारा निवासी हेमू अग्रवाल बाइक बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है. पुलिस ने उसके संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि आरोपी शातिर चोर है, उसके खिलाफ कोतवाली और कोमा खान थाने में कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी के घर पर दबिश दी और घर से चोरी की तीन बाइक को जब्त किया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बाइक चोरी करना स्वीकार किया. उसने अपने साथी चंदू के साथ महासमुंद और गरियाबंद से बाइक चोरी की थी.
पढ़ें-पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई अधिवक्ता के हत्याकांड की गुत्थी, 4 आरोपी गिरफ्तार
दूसरे जिलों में छुपाई थी चोरी की बाइक
आरोपी ने पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए, उसने 15 बाइक की चोरी करना स्वीकार किया. चोरी की 15 बाइक में से सात बाइक साथी चंदू के मुहावारी भाटा स्थित मकान में छुपाकर रखी गई थी. वहीं तीन बाइक खलारी थाना के ग्राम अमेठी में और दो बाइक मंदिर हसौद थाने के ग्राम उमरिया में छुपा कर रखी गई थी. जिसे पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया है.
चोरी का एक आरोपी जेल में बंद
आरोपी हेमू अग्रवाल के खिलाफ कोतवाली थाने में मारपीट, आर्म्स एक्ट, चोरी सहित चार और कोमाखान में एक मामला दर्ज है. इसी तरह चंदू के खिलाफ कोतवाली थाने में चोरी के कुल 4 मामले दर्ज हैं. आरोपी शराब दुकानों से बाइक चोरी करते थे. उनका एक साथी गरियाबंद जिले में बाइक चोरी के मामले में बंद है.