महासमुंद: बसना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शख्स को 41 लाख रुपए जब्त किए हैं. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बलांगीर (ओडिशा) से रायपुर जा रही बस को चेक किया तो उस बस से एक युवक के बैग से 41 लाख 80 हजार रुपये मिले.
ओडिशा का रहने वाला है आरोपी
पैसे मिलने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम नीतिश दास बताया. जो कि ओडिशा के बलांगिर का रहने वाला है. पुलिस ने जब रकम से संबंधित दस्तावेज मांगे तो युवक कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया. जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत मे लिया. पुलिस को इनकम टैक्स विभाग को मामले की सूचना दे दी है.
कटघोरा : NTPC डैम से फ्लाई ऐश ईंट की चोरी
सराफा दुकान में देने थे पैसे
युवक ने पुलिस को बताया कि वे अपने जीजा के सराफा दुकान से पैसे लेकर रायपुर जा रहा था. जिसे रायपुर के एक सराफा दुकानदार को देने थे और वहां से गहने लेकर जाना था. बहरहाल पुलिस ने युवक से 500-500 रुपये के 83 बंडल और 100-100 रुपये के 3 बंडल, कुल 41 लाख 80 हजार रुपये जब्त कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.