महासमुंद : पुलिस ने तीस लाख अस्सी हजार कैश के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ओडिशा से कैश लेकर आ रहे थे. पुलिस ने बरगढ़ चौकी के पास चेकिंग लगाई थी. जिसमें आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई.चुनाव से पहले पुलिस अधीक्षक ने दूसरे राज्यों से आ रहे वाहनों को अच्छी तरह से चेकिंग करने को कहा था. जिसके तहत कार से बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया गया है.
कहां हुई कार्रवाई ? : दिनांक 11 सितंबर को सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास पुलिस पार्टी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी बरगढ़ ओडिशा की तरफ से एक सफेद रंग कार को रोका गया. कार में दो व्यक्ति बैठे मिले इनकी पहचान शेख कासीम और आलोक कुमार अग्रवाल के रूप में हुई. है.ये दोनों आरोपी मौदहापारा रायपुर और आजाद चौक रायपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि ये व्यवसाय के सिलसिले में ओडिशा से रायपुर आ रहे हैं.लेकिन पुलिस ने जब गाड़ी चेकिंग की तो उन्हें थैले में कैश मिला.जिसके बारे में दोनों ने कोई ठोस जानकारी नहीं दी.
पुलिस को नहीं दिखा पाए वैध दस्तावेज : दोनों ने पुलिस को बताया कि संबलपुर ओडिशा के गांव में धागा और रंग का कारोबार करते हैं. सामानों से जो रूपए इकठ्ठा हुए हैं. उसे रायपुर लेकर जा रहे हैं.जिसके बाद पुलिस ने आलोक कुमार अग्रवाल को नकदी के संबंध में नोटिस दिया.लेकिन नोटिस के बाद भी आरोपी ने कैश को लेकर कोई वैध दस्तावेज नहीं दिए. जिसके बाद पुलिस ने सभी 500,200,और 100 रूपये के बंडल को जब्त कर लिया.
''इस मामले में फौजदारी के तहत कार्रवाई की गई है.आगे की कार्रवाई के लिए मामला आयकर विभाग के पास भेजा गया है.'' आकाशराव गिरीपुंजे, महासमुंद
शराबबंदी को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा ने किया प्रदर्शन |
कांकेर में बीजेपी महिला मोर्चा का अवैध शराब को लेकर हल्लाबोल |
मंत्री मोहम्मद अकबर के शराबबंदी के बयान पर भड़की महिला मोर्चा |
आपको बता दें कि महासमुंद जिले में इस साल 2023 में अब तक लगभग कुल 84 लाख नकदी रकम जब्त की गई है. पुलिस की माने तो चुनाव नजदीक है ऐसे में हवाला के जरिए पैसों का लेनदेन बड़े पैमाने में होता है.जिस पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है.