महासमुंद: कोरोना वायरस से अब हर कोई दहशत में है. जहां पूरे देश में इसे लेकर सतर्कता बरती जा रही है, वहीं छत्तीसगढ़ में भी इसके असर देखें जा सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'जनता कर्फ्यू' के आह्वान के बाद कई राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है, तो वहीं कई राज्यों में 31 मार्च तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 31 मार्च तक कर्फ्यू की घोषणा कर दी है.
महासमुंद में बंद का असर पूरी तरह दिख रहा है. रविवार को जनता कर्फ्यू के बाद आज यानी सोमवार को भी सड़कें सूनी नजर आई. मेडिकल स्टोर, राशन की दुकानें और हॉस्पिटल को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद है. वहीं बस सुविधा भी पूरी तरह से बंद है. कुछ लोग जरूरत का सामन लेने बाहर निकले हुए दिखे वह भी मास्क पहने या रूमाल बांधे हुए थे.
जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पूरे इंतजाम कर लिए हैं. पुलिस विभाग भी अलर्ट है. गांव से लेकर शहर तक सभी जगहों पर नजर रखी जा रही है. वहीं जिले में धारा 144 लागू रहने से लोग घरों में ही हैं और सरकार के आदेश का पालन कर रहे हैं.