महासमुंद: जिले में 3 नगर पालिका और 3 नगर पंचायत है, इनमें महासमुंद, बागबहरा और सरायपाली नगर पालिका है और पिथौरा, बसना और तुमगांव नगर पंचायत है.
कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में तीनों नगर पंचायतों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है, वहीं बागबहरा और महासमुंद नगर पालिका के प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है. सरायपाली नगर पालिका के लिए प्रत्याशियों का ऐलान अभी नहीं किया गया है.
देखें सूची-
तुमगांव के 15 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम
![तुमगांव के 15 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5262309_tumgaon_mahasamund.jpg)
पिथौरा के 15 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम
![पिथौरा के 15 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5262309_pithora_mahasamund.jpg)
बसना के 15 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम
![बसना के 15 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5262309_basna_mahasamund.jpg)