ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान महासमुंद में शराब तस्करी के 110 मामले दर्ज, 115 गिरफ्तार

महासमुंद में कोरोना संक्रमण (Corona infection in mahasamund) के कारण जिले में पिछले 14 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के कारण जिले का बॉर्डर पूरी तरह सील कर दिया गया है. बावजूद इसके जिले में ओडिशा से शराब की तस्करी में कोई कमी नहीं आ रही है. लॉकडाउन के दौरान महासमुंद पुलिस ने शराब तस्करी के 110 मामले दर्ज किए हैं. वहीं 115 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

Liquor smuggling in Mahasamund
महासमुंद में ओडिशा से शराब तस्करी
author img

By

Published : May 5, 2021, 4:40 PM IST

महासमुंद: महासमुंद में कोरोना संक्रमण (Corona infection in mahasamund) के कारण जिले में पिछले 14 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के कारण जिले का बॉर्डर पूरी तरह सील कर दिया गया है. बावजूद इसके जिले में ओडिशा से शराब की तस्करी में कोई कमी नहीं आ रही है. लॉकडाउन के दौरान महासमुंद पुलिस ने शराब तस्करी के 110 मामले दर्ज किए हैं. वहीं 115 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

महासमुंद में लॉकडाउन के दौरान ओडिशा से शराब तस्करी जारी

लॉकडाउन के बावजूद ओडिशा से शराब तस्करी जारी

जिले का अधिकांश भाग अंतरराज्यीय सीमा ओडिशा से लगा हुआ है. इसके कारण तस्कर छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में शराब और गांजे तस्करी के लिए महासमुंद का इस्तेमाल करते हैं. लॉकडाउन के कारण जिला पूरी तरह लॉक है.

5 लाख की शराब जब्त

लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने 17 जांच चैकियां बनाई हैं. इसके बावजूद जिले में धड़ल्ले से शराब की तस्करी हो रही है. पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी ओडिशा से अवैध शराब की तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है. लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी के 110 मामले पुलिस ने दर्ज किए हैं. वहीं 115 आरोपियों की गिरफ्तार किया है. कार्रवाई 20 से 25 वाहन को जब्त किया है. पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अब तक 5 लाख रुपए की शराब जब्त की है.

महासमुंद में 730 लीटर महुआ शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

21 अप्रैल को पुलिस ने 730 लीटर महुआ शराब किया था जब्त

सरायपाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ 21 अप्रैल को बड़ी कार्रवाई करते हुए 730 लीटर महुआ शराब जब्त किया था. पुलिस ने लिमऊगुड़ा गांव से 730 लीटर महुआ शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास 35 बोरी महुआ को भी नष्ट किया था. पकड़े गए आरोपियों में 2 महिला और एक पुरुष शामिल हैं. जब्त शराब की कीमत 1 लाख 46 हजार रुपए लगभग थी.

खुले में बायो मेडिकल वेस्ट फेंकने पर दुर्ग के हाई-टेक अस्पताल पर कार्रवाई

शराब तस्करों का सेफ जोन रहा है महासमुंद

  • 5 दिसंबर- महासमुंद की बागबाहरा पुलिस ने 34 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की थी. जब्त शराब की कीमत 6 लाख रुपए लगभग थी.
  • 4 दिसंबर- स्टेशन रोड स्थित सरकारी शराब दुकान से एक विक्रेता 10 लाख रुपये से ज्यादा की रकम लेकर फरार हो गया था. जिला समन्वयक सुमित फैसिलिटी लिमिटेड ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी. अब पुलिस ने आरोपी सुपरवाइजर सेल्समैन को गिरफ्तार किया था.
  • 29 अक्टूबर- महासमुंद पुलिस ने मध्य प्रदेश से अवैध शराब की तस्करी करते पांच अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से 75 पेटी अवैध शराब जब्त की थी. जब्त शराब की कीमत पांच लाख लगभग थी.
  • 20 सितंबर- तुमगांव थाना के पास पुलिस ने अवैध शराब कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश की देसी और अंग्रेजी शराब की 504 पेटी जब्त की थी. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. शराब की कुल कीमत 30 लाख रुपए थी.

महासमुंद: महासमुंद में कोरोना संक्रमण (Corona infection in mahasamund) के कारण जिले में पिछले 14 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के कारण जिले का बॉर्डर पूरी तरह सील कर दिया गया है. बावजूद इसके जिले में ओडिशा से शराब की तस्करी में कोई कमी नहीं आ रही है. लॉकडाउन के दौरान महासमुंद पुलिस ने शराब तस्करी के 110 मामले दर्ज किए हैं. वहीं 115 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

महासमुंद में लॉकडाउन के दौरान ओडिशा से शराब तस्करी जारी

लॉकडाउन के बावजूद ओडिशा से शराब तस्करी जारी

जिले का अधिकांश भाग अंतरराज्यीय सीमा ओडिशा से लगा हुआ है. इसके कारण तस्कर छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में शराब और गांजे तस्करी के लिए महासमुंद का इस्तेमाल करते हैं. लॉकडाउन के कारण जिला पूरी तरह लॉक है.

5 लाख की शराब जब्त

लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने 17 जांच चैकियां बनाई हैं. इसके बावजूद जिले में धड़ल्ले से शराब की तस्करी हो रही है. पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी ओडिशा से अवैध शराब की तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है. लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी के 110 मामले पुलिस ने दर्ज किए हैं. वहीं 115 आरोपियों की गिरफ्तार किया है. कार्रवाई 20 से 25 वाहन को जब्त किया है. पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अब तक 5 लाख रुपए की शराब जब्त की है.

महासमुंद में 730 लीटर महुआ शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

21 अप्रैल को पुलिस ने 730 लीटर महुआ शराब किया था जब्त

सरायपाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ 21 अप्रैल को बड़ी कार्रवाई करते हुए 730 लीटर महुआ शराब जब्त किया था. पुलिस ने लिमऊगुड़ा गांव से 730 लीटर महुआ शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास 35 बोरी महुआ को भी नष्ट किया था. पकड़े गए आरोपियों में 2 महिला और एक पुरुष शामिल हैं. जब्त शराब की कीमत 1 लाख 46 हजार रुपए लगभग थी.

खुले में बायो मेडिकल वेस्ट फेंकने पर दुर्ग के हाई-टेक अस्पताल पर कार्रवाई

शराब तस्करों का सेफ जोन रहा है महासमुंद

  • 5 दिसंबर- महासमुंद की बागबाहरा पुलिस ने 34 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की थी. जब्त शराब की कीमत 6 लाख रुपए लगभग थी.
  • 4 दिसंबर- स्टेशन रोड स्थित सरकारी शराब दुकान से एक विक्रेता 10 लाख रुपये से ज्यादा की रकम लेकर फरार हो गया था. जिला समन्वयक सुमित फैसिलिटी लिमिटेड ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी. अब पुलिस ने आरोपी सुपरवाइजर सेल्समैन को गिरफ्तार किया था.
  • 29 अक्टूबर- महासमुंद पुलिस ने मध्य प्रदेश से अवैध शराब की तस्करी करते पांच अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से 75 पेटी अवैध शराब जब्त की थी. जब्त शराब की कीमत पांच लाख लगभग थी.
  • 20 सितंबर- तुमगांव थाना के पास पुलिस ने अवैध शराब कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश की देसी और अंग्रेजी शराब की 504 पेटी जब्त की थी. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. शराब की कुल कीमत 30 लाख रुपए थी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.