ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाई लड़ाई में महाममुंद का ये परिवार दे रहा अहम योगदान

महासमुंद की लक्ष्मी देवांगन कपड़े के मास्क बनाकर लोगों को निशुल्क बांट रही हैं. लक्ष्मी की इस पहल में उनका परिवार भी सहयोग कर रहा है.

author img

By

Published : Mar 31, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 9:17 PM IST

lakshmi-dewangan-of-mahasamund-is-distributing-masks-free-of-cost-to-people
कोरोना के खिलाई लड़ाई

महासमुंद: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसी बीच मास्क की कालाबाजारी भी बढ़ी है. जिसकी वजह से मास्क की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. बाजार में मास्क की कमी के कारण भी लोग मास्क नहीं खरीद पा रहे हैं. इसे देखते हुए महासमुंद की लक्ष्मी देवांगन ने कपड़े का मास्क बनाने का फैसला किया. लक्ष्मी जरूरतमंदों को फ्री में मास्क उपलब्ध करा रही है.

कोरोना के खिलाई लड़ाई में अहम योगदान दे रहा ये परिवार

लक्ष्मी देवांगन के पति बिजली विभाग में कार्यरत हैं. ड्यूटी के बाद वे भी घर में पत्नी को मास्क बनाने में सहयोग करते हैं. लक्ष्मी देवांगन का बेटा बीएससी में अध्ययनरत, वह भी इस नेक पहल में हाथ बंटाता है. सुबह तीनों लोगों को मास्क वितरित करते हैं. इसी कड़ी में सब्जी मार्केट में जहां लोग बिना मास्क के दिखे उन्हें निशुल्क मास्क वितरित किया गया.

महासमुंद बेलसोंडा स्थित कस्तूरबा गांधी ट्रस्ट में नक्सल प्रभावित इलाके की छात्राओं को भी मास्क दिया गया. लक्ष्मी देंवागन और उनका परिवार 300 मास्क बनाकर बांट चुकी हैं.

lakshmi-dewangan-of-mahasamund-is-distributing-masks-free-of-cost-to-people
जरूरतमंदों को मास्क बांटती लक्ष्मी देवांगन

'सभी को नियमों का पालन करना चाहिए'

लक्ष्मी का कहना है कि 'समूह में मास्क बनाते तो ज्यादा बन सकते है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने सभी को सरकार के आदेशों का पालन करना चाहिए. उन्हें खुशी है वे कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई कुछ योगदान कर पा रहे हैं'.

ETV भारत के माध्यम से अपील

लक्ष्मी देवांगन ने ETV भारत के माध्यम से अपील की है कि 'किसी को भी मास्क की जरूरत हो तो वे उन्हें बताएं, वे उन्हें फ्री में मास्क ले जाकर देंगे'.

महासमुंद: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसी बीच मास्क की कालाबाजारी भी बढ़ी है. जिसकी वजह से मास्क की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. बाजार में मास्क की कमी के कारण भी लोग मास्क नहीं खरीद पा रहे हैं. इसे देखते हुए महासमुंद की लक्ष्मी देवांगन ने कपड़े का मास्क बनाने का फैसला किया. लक्ष्मी जरूरतमंदों को फ्री में मास्क उपलब्ध करा रही है.

कोरोना के खिलाई लड़ाई में अहम योगदान दे रहा ये परिवार

लक्ष्मी देवांगन के पति बिजली विभाग में कार्यरत हैं. ड्यूटी के बाद वे भी घर में पत्नी को मास्क बनाने में सहयोग करते हैं. लक्ष्मी देवांगन का बेटा बीएससी में अध्ययनरत, वह भी इस नेक पहल में हाथ बंटाता है. सुबह तीनों लोगों को मास्क वितरित करते हैं. इसी कड़ी में सब्जी मार्केट में जहां लोग बिना मास्क के दिखे उन्हें निशुल्क मास्क वितरित किया गया.

महासमुंद बेलसोंडा स्थित कस्तूरबा गांधी ट्रस्ट में नक्सल प्रभावित इलाके की छात्राओं को भी मास्क दिया गया. लक्ष्मी देंवागन और उनका परिवार 300 मास्क बनाकर बांट चुकी हैं.

lakshmi-dewangan-of-mahasamund-is-distributing-masks-free-of-cost-to-people
जरूरतमंदों को मास्क बांटती लक्ष्मी देवांगन

'सभी को नियमों का पालन करना चाहिए'

लक्ष्मी का कहना है कि 'समूह में मास्क बनाते तो ज्यादा बन सकते है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने सभी को सरकार के आदेशों का पालन करना चाहिए. उन्हें खुशी है वे कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई कुछ योगदान कर पा रहे हैं'.

ETV भारत के माध्यम से अपील

लक्ष्मी देवांगन ने ETV भारत के माध्यम से अपील की है कि 'किसी को भी मास्क की जरूरत हो तो वे उन्हें बताएं, वे उन्हें फ्री में मास्क ले जाकर देंगे'.

Last Updated : Mar 31, 2020, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.