केंद्र सरकार की जल प्रदाय योजना के तहत जिले में 11 करोड़ 33 लाख के पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि शहर में पुरानी पाइप लाइन से एक-दो बाल्टी पानी ही मिल पाता था. अब इस पाइप लाइन के विस्तार के बाद सभी घरों में पर्याप्त पानी मिल सकेगा.
पाइप लाइन विस्तार का काम अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा, लेकिन लोगों का कहना है कि यदि काम गर्मियों के पहले हो जाता है तो लोग इसका लाभ उठा सकेंगे और आने वाली भीषण गर्मी से उन्हें राहत मिल पाएगी. देखना ये है कि नगर पालिका प्रशासन इस पाइपलाइन के कार्य को कितनी जल्द पूरा कर पाती है.