ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सम्मेलन का आयोजन, आयरलेंड के प्रोफेसर ने की नर्सों की तारीफ - अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सम्मेलन

सूर्य नर्सिंग महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सम्मेलन का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में आयरलैंड के प्रोफेसर ब्रेंडन क्लार्क शामिल हुए.

International Nursing Conference organized mahasamund
अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सम्मेलन
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 8:02 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 9:06 PM IST

महासमुंद: सूर्या नर्सिंग महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसका विषय 'एक्सप्लोरिंग एडवांस नर्सिंग प्रैक्टिस एंड हेल्थ केयर सिमुलेशन' था.

अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सम्मेलन का आयोजन

यह आयोजन सूर्या नर्सिंग महाविद्यालय में हर वर्ष आयोजित किया जाता है. इस साल आयरलैंड के प्रोफेसर ब्रेंडन क्लार्क (डायरेक्टर ऑफ नर्सिंग असिस्टेंट कम्युनिटी हेल्थ केयर, डबलिन, आयरलैंड) कार्यक्रम में शामिल हुए.

नर्सिंग फील्ड के प्रसिद्ध लेखक और अंतरराष्ट्रीय स्पीकर्स ने छात्रों और विभिन्न नर्सिंग कॉलेज के शिक्षकों से चर्चा की. कार्यक्रम नर्सिंग क्षेत्र के रिसर्च पर आधारित था.

छात्र-छात्राओं ने शेयर किया अनुभव

नर्सिंग छात्रों को नए तकनीकों के इस्तेमाल से अवगत कराना और बेहतर तरीके से मरीजों को उसका लाभ दिलाने जैसी जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई. रायपुर, रायगढ़, भिलाई, जगदलपुर, जामगांव, गरियाबंद के भी छात्र-छात्राएं आए और प्रोफेसर ब्रेडन क्लार्क नर्सिंग कॉलेज से रूबरू हुए. छात्र-छात्राओं ने उनसे अपना अनुभव भी शेयर किया.

पढ़ें :महासमुंद: विकासखंड स्तरीय मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

'यहां के स्टूडेंट कुछ कर गुजरने की चाह रखते हैं'

प्रोफेसर ब्रेंडन क्लार्क ने ETV भारत ने चर्चा करते हुए बताया कि 'इंडिया के बारे में जिस तरह की कल्पना उन्होंने की थी बिल्कुल वैसा ही पाया. यहां की नर्सें काफी जॉय फुल हैं और कुछ कर गुजरने की चाह रखती हैं.' उन्होंने महासमुंद और यहां के लोगों की जमकर तारीफ की.

पढ़ें :महासमुंद: खुले आसमान के नीचे 28 लाख क्विंटल धान, प्रशासन बेपरवाह

'समाज कल्याण की भावना अपने आप में बड़ी बात'

उन्होंने कहा कि 'यह नर्सें एक कामयाब नर्स के रूप में निकलेंगे. यह अपने प्रोफेशन को लेकर पूरी तरह से ईमानदार रहेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि यहां की नर्स और आयरलैंड की नर्सों में उन्हें कोई फर्क नजर नहीं आया. क्योंकि सीखने की जो उनकी मंशा है. जो इच्छा है, जो समाज कल्याण की उनकी भावना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है'.

महासमुंद: सूर्या नर्सिंग महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसका विषय 'एक्सप्लोरिंग एडवांस नर्सिंग प्रैक्टिस एंड हेल्थ केयर सिमुलेशन' था.

अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सम्मेलन का आयोजन

यह आयोजन सूर्या नर्सिंग महाविद्यालय में हर वर्ष आयोजित किया जाता है. इस साल आयरलैंड के प्रोफेसर ब्रेंडन क्लार्क (डायरेक्टर ऑफ नर्सिंग असिस्टेंट कम्युनिटी हेल्थ केयर, डबलिन, आयरलैंड) कार्यक्रम में शामिल हुए.

नर्सिंग फील्ड के प्रसिद्ध लेखक और अंतरराष्ट्रीय स्पीकर्स ने छात्रों और विभिन्न नर्सिंग कॉलेज के शिक्षकों से चर्चा की. कार्यक्रम नर्सिंग क्षेत्र के रिसर्च पर आधारित था.

छात्र-छात्राओं ने शेयर किया अनुभव

नर्सिंग छात्रों को नए तकनीकों के इस्तेमाल से अवगत कराना और बेहतर तरीके से मरीजों को उसका लाभ दिलाने जैसी जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई. रायपुर, रायगढ़, भिलाई, जगदलपुर, जामगांव, गरियाबंद के भी छात्र-छात्राएं आए और प्रोफेसर ब्रेडन क्लार्क नर्सिंग कॉलेज से रूबरू हुए. छात्र-छात्राओं ने उनसे अपना अनुभव भी शेयर किया.

पढ़ें :महासमुंद: विकासखंड स्तरीय मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

'यहां के स्टूडेंट कुछ कर गुजरने की चाह रखते हैं'

प्रोफेसर ब्रेंडन क्लार्क ने ETV भारत ने चर्चा करते हुए बताया कि 'इंडिया के बारे में जिस तरह की कल्पना उन्होंने की थी बिल्कुल वैसा ही पाया. यहां की नर्सें काफी जॉय फुल हैं और कुछ कर गुजरने की चाह रखती हैं.' उन्होंने महासमुंद और यहां के लोगों की जमकर तारीफ की.

पढ़ें :महासमुंद: खुले आसमान के नीचे 28 लाख क्विंटल धान, प्रशासन बेपरवाह

'समाज कल्याण की भावना अपने आप में बड़ी बात'

उन्होंने कहा कि 'यह नर्सें एक कामयाब नर्स के रूप में निकलेंगे. यह अपने प्रोफेशन को लेकर पूरी तरह से ईमानदार रहेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि यहां की नर्स और आयरलैंड की नर्सों में उन्हें कोई फर्क नजर नहीं आया. क्योंकि सीखने की जो उनकी मंशा है. जो इच्छा है, जो समाज कल्याण की उनकी भावना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है'.

Intro:एंकर-- सूर्य नर्सिंग महाविद्यालय द्वारा दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका विषय एक्सप्लोरिंग एडवांस नर्सिंग प्रैक्टिस एंड हेल्थ केयर सिमुलेशन था । यह कार्यक्रम सूर्य नर्सिंग इंडस्ट्रीज के संचालक जीनू जार्ज के निर्देशन में यह कार्यक्रम संचालित किया गया यह आयोजन सूर्या नर्सिंग महाविद्यालय द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है पर इस वर्ष यूरोप आयरलैंड प्रोफेसर ब्रेंडन क्लार्क (डायरेक्टर ऑफ नर्सिंग असिस्टेंट कम्युनिटी हेल्थ केयर डबलिन आयरलैंड ) नर्सिंग फील्ड के प्रसिद्ध लेखक व अंतरराष्ट्रीय स्पीकर्स द्वारा छात्रों व विभिन्न नर्सिंग कॉलेज के शिक्षकों से चर्चा एवं रिसर्च पर आधारित कार्यक्रम रखा गया ।नर्सिंग छात्रों को नए तरीकों तकनीकों के इस्तेमाल से अवगत कराना और बेहतर तरीके से मरीजों को उसका लाभ दिलाना विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों के छात्र छात्राओं ने विभिन्न शहर से आकर इस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने जैसे रायपुर ,रायगढ़ ,भिलाई , जगदलपुर ,जामगांव ,गरियाबंद के भी छात्र-छात्रा आए प्रोफेसर ब्रेडन क्लार्क नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं से रूबरू हुए और उनसे अपना अनुभव भी शेयर किया।





Body:वीओ 1 - प्रोफेसर ब्रेंडन क्लार्क से जब ईटीवी भारत ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि इंडिया के बारे में जिस तरह की कल्पना उन्होंने की थी बिल्कुल वैसा ही पाया जब नर्सिंग ट्रेनिंग की छात्रों से वह मिले और उनसे बातचीत की कॉन्फ्रेंस के दौरान तो उन्हें पता लगा कि हमारे यहां की नर्स काफी अंतू जेस्टिक है जॉय फुल है और कुछ कर गुजरने की चाह रखती हैं उनके ओपिनियन के हिसाब से उनका यह मानना है कि यह नर्से एक कामयाब नर्सेज के रूप में निकलेंगे यह अपने प्रोफेशन को लेकर पूरी तरह से ईमानदार रहेंगे उन्होंने यह भी बताया कि यहां की नर्स और आयरलैंड की दूसरी नर्सेज में उन्हें कोई फर्क नजर नहीं आया क्योंकि सीखने की जो उनकी मंशा है जो इच्छा है जो समाज के कल्याण करने की उनकी उनकी भावना तथा अपने आप में पेशंस एक बहुत बड़ी बात है साथ ही में उन्होंने अपने महासमुंद के इस दौरे को बहुत ही खूबसूरत बताया जिस तरह से उनका यहां पर स्वागत किया गया अपनापन दिखा यह उन्हें बहुत पसंद आया।


Conclusion:बाइट 1 - प्रोफेसर ब्रेडन क्लार्क, नर्सिंग फील्ड के प्रसिद्ध लेखक व अंतरराष्ट्रीय स्पीकर्स, यूरोपी आयरलैंड

हकीमुद्दीन नासिर रिपोटर ईटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़ मो. 9826555052

sir visual app se dala huo aur baki bacha screen aur byte mojo se dal raha huo sir.

thank you
Last Updated : Feb 8, 2020, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.