महासमुंद: कोरोना महामारी के बीच 72वें गणतंत्र दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिले के शासकीय महाविद्यालय मिनी स्टेडियम में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रदेश के लोक निर्माण और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ध्वजारोहण किया.
![ome minister Tamradhwaj Sahu hoisted the flag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-mhd-ganatantra-divas-cg10035_26012021105051_2601f_00751_793.jpg)
ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया. संदेश वाचन के बाद गुब्बारों का उड़ाया गया. इसके बाद जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 लोगों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में गृह मंत्री ने छत्तीसगढ़ के साहित्य पुस्तक का विमोचन किया.
![Literature book release](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-mhd-ganatantra-divas-cg10035_26012021105057_2601f_00751_157.jpg)
कोरोना गाइडलाइन का किया पालन
कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया है. साथ ही कोरोना काल के चलते कार्यक्रम में बहारी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रखा गया था. जगह जगह पर सैनिटाइजर का प्रयोग भी किया गया है.
![Republic Day celebrations in mahasamund](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-mhd-ganatantra-divas-cg10035_26012021105057_2601f_00751_1080.jpg)
पढ़ें: आजादी के बाद नक्सलगढ़ में पहली बार फहरा तिरंगा
![Home minister Tamradhwaj Sahu hoisted the flag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-mhd-ganatantra-divas-cg10035_26012021105057_2601f_00751_458.jpg)
संविधान से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
11 दिसंबर 1946 को संविधान सभा की बैठक में डॉ राजेन्द्र प्रसाद को स्थायी अध्यक्ष चुना गया था.
⦁ भारतीय संविधान की प्रस्तावना अमेरिकी संविधान से प्रभावित है.
⦁ भारत में दोहरी नागरिकता का प्रावधान नहीं है.
⦁ राज्य का अपना कोई संविधान नहीं है.
⦁ भारत का कोई आधिकारिक धर्म नहीं है.
⦁ 1976 के 42वें संशोधन द्वारा प्रस्तावना में धर्मनिरपेक्ष शब्द जोड़ा गया.
⦁ 1950 से लेकर 1954 तक गणतंत्र दिवस समारोह राजपथ पर न होकर अलग-अलग स्थानों पर हुआ था. इन स्थानों में इर्विन स्टेडियम, किंग्सवे, लाल किला और रामलीला मैदान शामिल हैं.
⦁ भारत के पास दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है. मूल संविधान में 395 अनुच्छेद थे. यह 22 भागों में विभाजित था. इसमें 8 अनुसूचियां थीं. अभी संविधान में 465 अनुच्छेद तथा 12 अनुसूचियां हैं, जो 22 भागों में विभाजित हैं.
⦁ गणतंत्र दिवस पर देश के बहादुर सैनिकों को वीर चक्र, परमवीर चक्र, महावीर चक्र, कीर्ति चक्र और अशोक चक्र से सम्मानित किया जाता है.
⦁ गणतंत्र दिवस पर देश को राष्ट्रपति संबोधित करते हैं.
⦁ नई दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग रीट्रीट का आयोजन किया जाता है. इस दौरान तीनों सेनाएं अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन करती हैं.
⦁ बीटिंग री-ट्रीट में बजने वाली आखिरी धुन अंग्रेजी भजन एबाइड विथ मी है. यह इस धुन को महात्मा गांधी पसंद करते थे.
⦁ स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए सैनिकों की स्मृति में अमर जवान ज्योति की स्थापना भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ही की गई थी.
⦁ हिंदी को 26 जनवरी 1965 में राजभाषा का दर्जा दिया गया था.