ETV Bharat / state

महासमुंद: नहीं मिला 'पीएम किसान सम्मान निधि' का लाभ, 55 हजार अन्नदाता परेशान - अन्नदाता परेशान

महासमुंद जिले के तकरीबन 55 हजार किसान केंद्र सरकार की योजना 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' से वंचित हैं. किसानों का कहना है कि 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' के लाभ के लिए पटवारी कार्यालय से लेकर बैंकों तक का चक्कर काट चुके हैं, लेकिन इन किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है.

55 thousand farmers of Mahasamund upset
महासमुंद के 55 हजार अन्नदाता परेशान
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 6:42 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 11:07 PM IST

महासमुंद: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. महासमुंद जिले के तकरीबन 55 हजार किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से वंचित हैं. किसानों का कहना है कि सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगा-लगाकर वह थक गए हैं. जिले के कोई भी अधिकारी-कर्मचारी किसानों की हक की बात नहीं कर रहे हैं, जिससे वह बेहद परेशान हैं. किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलने से जिम्मेदारों को कोस रहे हैं.

नहीं मिला 'पीएम किसान सम्मान निधि' का लाभ

दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी, जिसका उद्देश्य किसानों को मदद पहुंचाना था, लेकिन किसानों को मदद की बात तो दूर है. महासमुंद के किसानों को सिर्फ परेशानी ही हाथ लगी है. कृषि विभाग के मुताबिक महासमुंद जिले 1 लाख 66 हजार 911 किसानों ने पंजीयन कराया था, जिसमें से 1 लाख 11 हजार 797 किसानों को पहली किस्त मिली है, लेकिन आजतक दूसरी किश्त नहीं मिली है. वहीं जिले के 55 हजार 114 किसान आज भी 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' के इंतजार में हैं.

कवर्धा: 4 महीने से मुआवजा राशि के लिए भटक रहे किसान, मिल रहा सिर्फ आश्वासन

जनप्रतिनिधि और प्रशासन ने किया अनसुना

किसानों का कहना है कि 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' के लाभ के लिए पटवारी कार्यालय से लेकर बैंकों तक का चक्कर काट चुके हैं, लेकिन इन किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. किसानों का कहना है कि पटवारी और बैंक वाले कभी आधार नंबर लिंक नहीं होने की बात कह रहे हैं, तो कभी एकांउट नंबर सही नहीं होने की बात कह कर भगा देते हैं. सालभर से ज्यादा हो गया, लेकिन अब तक न जनप्रतिनिधि ने इसपर कोई सुनवाई की है न ही प्रशासन ने कार्रवाई की है.

जांजगीर-चांपा: लगातार हो रही बारिश से किसान खुश, धान की अच्छी फसल होने की उम्मीद

योजना का लाभ किसानों को दिलाया जाएगा

'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' मामले में जब योजना के नोडल अधिकारी से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि अभी तीन दिन पहले ही उन्हें इसकी आईडी और पासवर्ड मिला है. अब जो भी कमी होगी, उसे जल्द दूर कर योजना का लाभ किसानों को दिलाया जाएगा.

महासमुंद: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. महासमुंद जिले के तकरीबन 55 हजार किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से वंचित हैं. किसानों का कहना है कि सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगा-लगाकर वह थक गए हैं. जिले के कोई भी अधिकारी-कर्मचारी किसानों की हक की बात नहीं कर रहे हैं, जिससे वह बेहद परेशान हैं. किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलने से जिम्मेदारों को कोस रहे हैं.

नहीं मिला 'पीएम किसान सम्मान निधि' का लाभ

दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी, जिसका उद्देश्य किसानों को मदद पहुंचाना था, लेकिन किसानों को मदद की बात तो दूर है. महासमुंद के किसानों को सिर्फ परेशानी ही हाथ लगी है. कृषि विभाग के मुताबिक महासमुंद जिले 1 लाख 66 हजार 911 किसानों ने पंजीयन कराया था, जिसमें से 1 लाख 11 हजार 797 किसानों को पहली किस्त मिली है, लेकिन आजतक दूसरी किश्त नहीं मिली है. वहीं जिले के 55 हजार 114 किसान आज भी 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' के इंतजार में हैं.

कवर्धा: 4 महीने से मुआवजा राशि के लिए भटक रहे किसान, मिल रहा सिर्फ आश्वासन

जनप्रतिनिधि और प्रशासन ने किया अनसुना

किसानों का कहना है कि 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' के लाभ के लिए पटवारी कार्यालय से लेकर बैंकों तक का चक्कर काट चुके हैं, लेकिन इन किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. किसानों का कहना है कि पटवारी और बैंक वाले कभी आधार नंबर लिंक नहीं होने की बात कह रहे हैं, तो कभी एकांउट नंबर सही नहीं होने की बात कह कर भगा देते हैं. सालभर से ज्यादा हो गया, लेकिन अब तक न जनप्रतिनिधि ने इसपर कोई सुनवाई की है न ही प्रशासन ने कार्रवाई की है.

जांजगीर-चांपा: लगातार हो रही बारिश से किसान खुश, धान की अच्छी फसल होने की उम्मीद

योजना का लाभ किसानों को दिलाया जाएगा

'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' मामले में जब योजना के नोडल अधिकारी से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि अभी तीन दिन पहले ही उन्हें इसकी आईडी और पासवर्ड मिला है. अब जो भी कमी होगी, उसे जल्द दूर कर योजना का लाभ किसानों को दिलाया जाएगा.

Last Updated : Jul 13, 2020, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.