महासमुंद : केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में आज छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ ने महासमुंद से ट्रैक्टर रैली निकाली. ये ट्रैक्टर रैली महासमुंद आरंग, मंदिर हसौद होते हुए रायपुर पहुंचेगी. रायपुर में अलग-अलग जिलों से लोग प्रदर्शन के लिए पहुंचेंगे. आज कृषि कानून के विरोध में किसान राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे.
कृषि बिल को लेकर दिल्ली में किसान लंबे समय से धरने पर बैठे हैं. उन किसानों को समर्थन देने के लिए किसान संगठन पूरे देश में जगह-जगह पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस कड़ी में आज महासमुंद से छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले किसान ट्रैक्टरों में रायपुर राजभवन का घेराव करने रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं.किसान बिल को लेकर वह अपनी बातें रखेंगे. किसानों का मानना है कि कृषि बिल किसान हित में नहीं है.
पढ़ें- 11वें दौर की वार्ता भी बेनतीजा, तोमर बोले- हमने बेहतर प्रस्ताव दिया, कल जवाब दे सकते हैं किसान
प्रदर्शन रहेगा जारी
कृषि कानून को लेकर किसान लगातार धरना कर रहे हैं. उनका मानना है कि कृषि कानून में समर्थन मूल्य को भी शामिल किया जाए. कृषि कानून के विरोध में जा रहे किसानों का कहना है कि जब तक किसानों की बात नहीं सुनी जाएगी तब तक किसान अपने स्तर पर धरना करते रहेंगे. ये ट्रैक्टर रैली दिल्ली में बैठे किसानों को समर्थन देने के लिए निकाला जा रहा है.