महासमुंद : बिरकोनी की ग्रामीण सेवा सहकारी समिति के किसानों ने धान खरीदी केंद्र की लिमिट बढ़ाने की मांग को लेकर खरीदी केंद्र के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने धान भी नहीं बेचा.
बिरकोनी धान खरीदी केंद्र में 5 गांव के एक हजार 680 किसान पंजीकृत हैं, जिसमें बिरकोनी, बड़गांव, बरबसपुर, अक्षरीडी और परसवानी गांव के किसान शामिल हैं. इस खरीदी केंद्र में अब तक 418 किसनों ने 20 हजार 382 क्विंटल धान बेचा है. समिति में एक दिन में 14 क्विंटल धान ही खरीदा जा रहा है, जिसे लेकर किसान परेशान हैं.
पढ़ें: बोनस नहीं देने की शर्त पर सेंट्रल पूल से छत्तीसगढ़ का चावल खरीदेगी केंद्र सरकार
किसानों का कहना है कि धान खरीदी की लिमिट नहीं बढ़ने से उनका धान घरों में रखा हुआ है, कुछ दिनों बाद रबी फसल बोने का समय आ जाएगा ऐसे में वे खेती करेंगे या धान बेचेंगे.