ETV Bharat / state

महासमुंद : खरीदी केंद्र के बाहर किसानों का धरना प्रदर्शन, लिमिट बढ़ाने की मांग की - किसानों ने दिया धरना

बिरकोनी के ग्रामीणों ने खरीदी केंद्र की लिमिट बढ़ाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया.

Farmers protest
किसानों ने दिया धरना
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 7:20 PM IST

महासमुंद : बिरकोनी की ग्रामीण सेवा सहकारी समिति के किसानों ने धान खरीदी केंद्र की लिमिट बढ़ाने की मांग को लेकर खरीदी केंद्र के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने धान भी नहीं बेचा.

किसानों ने दिया धरना

बिरकोनी धान खरीदी केंद्र में 5 गांव के एक हजार 680 किसान पंजीकृत हैं, जिसमें बिरकोनी, बड़गांव, बरबसपुर, अक्षरीडी और परसवानी गांव के किसान शामिल हैं. इस खरीदी केंद्र में अब तक 418 किसनों ने 20 हजार 382 क्विंटल धान बेचा है. समिति में एक दिन में 14 क्विंटल धान ही खरीदा जा रहा है, जिसे लेकर किसान परेशान हैं.

पढ़ें: बोनस नहीं देने की शर्त पर सेंट्रल पूल से छत्तीसगढ़ का चावल खरीदेगी केंद्र सरकार

किसानों का कहना है कि धान खरीदी की लिमिट नहीं बढ़ने से उनका धान घरों में रखा हुआ है, कुछ दिनों बाद रबी फसल बोने का समय आ जाएगा ऐसे में वे खेती करेंगे या धान बेचेंगे.

महासमुंद : बिरकोनी की ग्रामीण सेवा सहकारी समिति के किसानों ने धान खरीदी केंद्र की लिमिट बढ़ाने की मांग को लेकर खरीदी केंद्र के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने धान भी नहीं बेचा.

किसानों ने दिया धरना

बिरकोनी धान खरीदी केंद्र में 5 गांव के एक हजार 680 किसान पंजीकृत हैं, जिसमें बिरकोनी, बड़गांव, बरबसपुर, अक्षरीडी और परसवानी गांव के किसान शामिल हैं. इस खरीदी केंद्र में अब तक 418 किसनों ने 20 हजार 382 क्विंटल धान बेचा है. समिति में एक दिन में 14 क्विंटल धान ही खरीदा जा रहा है, जिसे लेकर किसान परेशान हैं.

पढ़ें: बोनस नहीं देने की शर्त पर सेंट्रल पूल से छत्तीसगढ़ का चावल खरीदेगी केंद्र सरकार

किसानों का कहना है कि धान खरीदी की लिमिट नहीं बढ़ने से उनका धान घरों में रखा हुआ है, कुछ दिनों बाद रबी फसल बोने का समय आ जाएगा ऐसे में वे खेती करेंगे या धान बेचेंगे.

Intro:एंकर - महासमुंद जिले के ग्रामीण सेवा सहकारी समिति बिरकोनी के किसानों ने धान खरीदी केंद्र का लिमिट बढ़ाने की मांग को लेकर धान खरीदी केंद्र की खरीदी बंद कर जमकर धरना प्रदर्शन किया आपको बता दें कि बिरकोनी धान खरीदी केंद्र में 5 गांव (बिरकोनी, बड़गांव ,बरबसपुर ,अक्षरीडी 'परसवानी )के 1680 किसान पंजीकृत है और अभी तक 418 किसानों ने 20382 क्विंटल धान बेचा समिति प्रबंधक द्वारा एक दिन में मात्र 14 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है जिससे किसान परेशान है।


Body:वीओ 1 - जहां किसानों का कहना है कि धान खरीदी की लिमिट बढ़ाया जाए नहीं तो हम लोग रवि सीजन का पसंद नहीं लगा पाएंगे वहीं समिति प्रबंधन का कहना है कि ऑनलाइन इससे ज्यादा धान की खरीदी नहीं कर सकते क्योंकि ऑनलाइन उतना ही फिट है।


Conclusion:बाइट 1 - टेमन लाल चंद्राकार किसान परसवानी पहचान - काला जैकेट और नीला टीशर्ट।

बाइट 2 - राजेश चन्द्राकर किसान बिरकोनी पहचान - सफेद दाढ़ी काला मुछा और क्रीम शर्ट।

बाइट 3 - उत्तम यादव समिति प्रभारी पहचान चेक शर्ट।

हकीमुद्दीन नासिर रिपोर्टर इटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़ मो. 9826555052
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.