महासमुंद: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 1 दिसंबर से शुरू हो गई है. लेकिन आए दिन धान खरीदी के दौरान किसानों को हो रही परेशानी प्रदेश के विभिन्न जिलों से सामने आ रही है. लगातार किसानों की समस्याएं सामने आ रहीं हैं. शनिवार को ग्राम सरकड़ा के किसानों ने धान खरीदी केंद्र बदले जाने के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर पोटापरा के समीप चक्काजाम कर दिया. चक्काजाम करने से एनएच 53 पर वाहनों के पहिए थम गए.
लगभग एक घंटे तक प्रशासन और किसानों के बीच बातचीत चलती रही. लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए थे. जिसके बाद किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. काफी देर तक हाइवे जाम होने के कारण आनन-फानन में प्रशासन ने कार्रवाई की है. विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम करने वाले किसानों को जबरन वाहन में बैठा कर पिथौरा के एकलव्य स्कूल लाकर हिरासत में लिया गया. कार्रवाई के काफी देर बाद नेशनल हाइवे को शुरू कराया जा सका.
पढ़ें: LIVE UPDATE: धान खरीदी केंद्र की मांग लेकर किसानों ने किया चक्काजाम
ऐसा है पूरा मामला
सरकड़ा सहकारी समिति का धान खरीदी केंद्र नयापारा से हटाकर पटपरपाली किए जाने से किसानों में प्रशासन के प्रति गुस्सा है. किसान खरीदी केंद्र को बदलने की मांग कर रहे हैं. बता दें इलाके के ग्रामीण पहले दिन से ही विरोध कर रहे हैं. किसानों ने एक दिसबंर को सोसायटी में तालाबंदी भी कर दिया था. बावजूद प्रशासन की ओर से किसानों की मांग पर ध्यान नहीं दिया गया. ग्राम सरकड़ा के लगभग सैकड़ों किसान परिवार सहित पोटापारा पहुंचे थे. महिलाओं ने भी सड़क जाम करने के दौरान किसानों का साथ दिया. चक्काजाम किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ सराईपाली के एसडीएम भी मौके पर पहुंचे थे.
अस्थायी जेल में किसान
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण चक्काजाम खोलने को तैयार नहीं हुए. जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर बल पूर्वक सभी आंदोलनकारी किसानों को एकलव्य स्कूल में अस्थायी जेल बना कर हिरासत में लिया गया. किसानों से लगातार प्रशासन चर्चा कर रहा है.